Kurukshetra News : लखमड़ी मेला 22 और 23 अक्टूबर को, तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

0
147
-Lakhmari fair on 22 and 23 October, meeting regarding preparations
लखमड़ी मेला कमेटी की तैयारियों की चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक नवरीत सिंह विर्क l
(Kurukshetra News) लखमड़ी । लखमड़ी पीर बाबा की मजार पर लगने वाले वार्षिक मेले को लेकर बैठक का अयोजन पंजाब के संगरूर जिले में कार्यरत पुलिस अधीक्षक नवरीत सिंह विर्क की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर हुई।जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नवरीत सिंह विर्क ने बताया कि 22 और 23 अक्टूबर को धूमधाम से मेले का अयोजन किया जाएगा।
मेले में हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था, हरियाणवी सॉन्ग, कुश्ती, महिला कबड्डी एवं पंजाबी सिंगर के द्वारा प्रस्तुती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि मेले में आपसी भाईचारा बनाए रखना हम सब की जिम्मेवारी है और इस दौरान विशेष तौर पर  हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए विशेष अखाड़ों के पहलवानों को निमंत्रित किया जाएगा और उनकी कुश्ती करवाई जायेगी।
इस अवसर पर शमशेर जीत सिंह विर्क, सरपंच सतपाल सिंह,जसविंदर ढिल्लो,निर्भय संधू संजीव प्रधान ,जगदीश प्रधान सुरजीत कश्यप,राजा विर्क , गुरमेज सिंह ,मेहर सिंह फौजी, जितेंद्र जिंदल,शिव कुमार सैनी,शिव चरण सिंह ,सुरजीत सैनी ,बाबू सिंह रूलदा राम कश्यप, बंसल चहल, गुरदयाल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।