(Kurukshetra News) लाड़वा। लाडवा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि नशे के कारोबार व साइबर अपराध को रोकना बहुत ही आवश्यक कार्य है। पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह लाडवा उप मंडल के गांव ध्यांगला में युवाओं व खिलाड़ियों को नशे व साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान के तहत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल कई प्रकार के नशे चले हुए और आज का विशेष कर युवा वर्ग नशे के प्रति आकर्षित हो रहा है। क्योंकि जो नशे के कारोबार के व्यापारी हैं वह युवाओं को भ्रमित कर अपनी जेब में भरने में लगे हुए हैं ।
रातों-रात अमीर बनने के ख्वाब देखकर ज्यादातर युवा वर्ग साइबर अपराधों की ओर बढ़ रहे : कुलदीप सिंह
उन्होंने कहा कि अगर नशे को सब अपराधों की जननी का जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। वहीं आजकल बढ़ती बेरोजगारी व रातों-रात अमीर बनने के ख्वाब देखकर ज्यादातर युवा वर्ग साइबर अपराधों की ओर बढ़ रहे हैं और वह लोगों को लूटने के अनेकों हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने गांव के युवाओं को जागरुक करते हुए कहा कि उन्हें नशे और साइबर अपराधों का रास्ता छोड़कर खेलों की ओर ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार भी खिलाड़ियों को अनेकों कल्याणकारी योजनाएं दे रही है।
जिससे युवा आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रहे हैं। वहीं उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि उन्हें अनजान नंबरों से आने वाली कॉलों को नहीं उठाना चाहिए या व्हाट्सएप पर दिए जाने वाले प्रलोभन युक्त लिंक को भी नहीं खोलना चाहिए अन्यथा आपकी खून पसीने की लाखों की कमाई 1 मिनट में खाली हो सकती है। कई बार ऐसे भी फोन आते हैं जिसमें अपराधी पुलिस अधिकारी या बैंक अधिकारी आदि बनकर आपको डराना चाहते हैं तो आपको न तो डरना चाहिए और न हीं अपनी बैंक से संबंधित कोई जानकारी या ओटीपी आदि का नंबर शेयर करना चाहिए। वहीं उन्होंने नशा करने या उसका कारोबार करने की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जनता का सहयोग भी बहुत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स