Kurukshetra News : केयू करेगा गैर-शिक्षक कर्मचारियों को सम्मानित

0
167
KU will honor non-teaching staff
(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुवि के नियमित गैर-शिक्षक कर्मचारियों से वर्ष 2019-2023 के बीच विश्वविद्यालय हित में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए केयू प्रशंसा अवार्ड हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी देते हुए लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केयू के गैर-शिक्षक कर्मचारियों में कार्य संस्कृति की भावना विकसित करने व विश्वविद्यालय हित में और ज्यादा बेहतरीन कार्य करने के लिए केयू प्रशंसा अवार्ड के लिए कैटेगरी बी, सी व डी के कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं तथा इच्छुक गैर-शिक्षक कर्मचारियों को आवेदन में 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 के बीच की स्वयं की उपलब्धियों, अवार्ड, अतिरिक्त ड्यूटी निभाने तथा विश्वविद्यालय हित में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान का ब्यौरा देना होगा।

वर्ष 2019-2023 के बीच बेहतरीन कार्य के लिए मिलेगा केयू प्रशंसा अवार्ड

प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इच्छुक गैर-शिक्षक कर्मचारी 20 जुलाई 2024 तक पूर्ण निर्धारित प्रारूप से साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी नियमित गैर-शिक्षक कर्मचारी जिन्होंने 5 वर्षों तक विश्वविद्यालय में सेवा की है, वे पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। बशर्ते कि पिछले 5 वर्षों में किसी भी कर्मचारी के विरूद्ध लंबित जांच या अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई हो। उन्होंने बताया कि आवेदनों का मूल्यांकन कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा अनुमोदित सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन और चयन समिति द्वारा किया जाएगा।