Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

0
116
Kshatriya Sangharsh Samiti expressed gratitude to the Chief Minister on Shyam Singh Rana becoming a minister
क्षत्रिय संघर्ष समिति सदस्य श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर लड्डू बांटकर मुख्यमंत्री नायब सैनी का ऑफर व्यक्त करते हुए।
  • कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर लड्डू बांटकर मनाई खुशी

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। क्षत्रिय संघर्ष समिति द्वारा श्याम सिंह राणा को हरियाणा सरकार में मंत्री बनाए जाने पर सरकार का आभार जताया गया। नजदीक बिरला मंदिर राजपूत धर्मशाला महाराणा प्रताप सभा भवन में राजपूत समाज के लोग इकट्ठा हुए और लड्डू बाटकर खुशी मनाई।

संघर्ष समिति की अगवाई में राजपूत समाज श्याम सिंह राणा का करेगा सम्मान समारोह

क्षत्रिय संघर्ष समिति संयोजक मोहन सिंह राणा, संरक्षक सी.पी. तंवर, सचिव सुगम पाल राणा, राजवीर राणा, खेमसिंह राणा, कानूनगो सतपाल राणा, मामा तरसेम राणा, पटवारी रणदीप राणा, ओमवीर राणा, मदन राणा, संजीव राणा, नरेश राणा भूस्तला, चंद्रपाल राणा, भूपेंद्र राणा बिट्टू, प्रमोद राणा, भानु प्रताप सिंह, रवि राणा, एम.एस. राणा, सोहन राणा, सोनू राणा, नरेंद्र राणा आदि समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राजपूत समाज को जो सम्मान देने का कार्य किया है उसका समस्त राजपूत समाज तहे दिल से आभारी है।

संयोजक मोहन सिंह राणा ने कहा कि राजपूत समाज के श्याम सिंह राणा को कैबिनेट मंत्री पद देकर मुख्यमंत्री लाइव सैनी ने राजपूत समाज का दिल जीतने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षत्रिय संकट समिति की अगुवाई में प्रदेश का राजपूत समाज मंत्री श्याम सिंह राणा का सम्मान समारोह आयोजित करेगा। जिसमें उन्हें राजपूत समाज की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह