(Kurukshetra News) लाडवा। भाजपा नेता और अनेक शिक्षण संस्थानों के प्रधान पवन गर्ग ने बताया कि श्रद्धेय एवं परमपूजनीय स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में 15 मार्च से 17 मार्च तक कृष्ण कृपा परिवार, लाडवा द्वारा हिन्दू हाई स्कूल लाडवा में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 10 मार्च को हिन्दू हाई स्कूल में भूमि पूजन करवाया गया। भूमि पूजन में मुख्य यजमान अंकुश गोयल, प्रसिद्ध समाजसेवी रहे। पण्डित प्रवीण (बिट्टू) द्वारा मंत्रोच्चारण से भूमि पूजन करवाया गया।

पण्डित द्धारा बोले गए मंत्रोच्चारण से स्कूल प्रांगण पावन मय हो गया

गर्ग ने बताया कि कथा की सफल तम कामना हेतू यह पूजा करवाई गई।इस अवसर पर अन्य यजमान के रूप में पवन गर्ग, निर्मल नीरज, प. सोमदत्त, के.सी. खुराना, जोगध्यान, जय प्रकाश शर्मा, प्रेम मलिक, तिलकराज, रविन्द्र सूरा और मोहित बड़शामी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार