Kurukshetra News : सुगनी देवी स्कूल की छात्रा केसर ने जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता मे पाया प्रथम स्थान

0
130
Kesar, a student of Sugni Devi School, got first place in the district level yoga competition.

(Kurukshetra News) लाडवा। सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने गर्व के साथ बताया कि जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता में केसर ने प्रथम स्थान और विनम्रता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और इसके आधार पर उनका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ । उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र में आयोजित की गई जिसमें जिले भर के स्कूलों के 300 बच्चों ने हिस्सा लिया । जिसमें सुगनी देवी स्कूल की दो छात्राओं ने बाजी मारी | बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ,उप प्रधानाचार्य, हेडमिस्ट्रेस, कोऑर्डिनेटर और सभी अध्यापकों ने बच्चों को और अध्यापक करणजीत को हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और दोनों छात्राओं के अभिभावकों को भी बधाई दी