(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। 23वीं हरियाणा स्टेट कराटे चैम्पियनशिप हरियाणा र्स्पोट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक पानीपत में सम्पन्न हुई। हरियाणा के 22 जिलों से 400 स्कूलों के 3800 बच्चों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया । जिसमें कुरुक्षेत्र का नेतृत्व करते हुए बी॰आर॰ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 34 खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 14 सिल्वर व 10 ब्राउंज मैडल जीत कर ओवर ऑल ट्राफी अपने नाम की ।

कराटे कोच हैब सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा । स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन दीपक चोपड़ा ने कराटे कोच एवं विजेता छात्र/छात्राओं को बधाई दी । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती पूजा कंबोज ने सभी विजेता छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में इससे भी उत्कृष्ट परिणाम लाने को प्रेरित किया ।