Kurukshetra News: वरिष्ठ बीजेपी नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने थानेसर विधानसभा क्षेत्र से बुलंद की संघर्ष की आवाज

0
252
Jai Bhagwan Sharma DD raised the voice of struggle from Thanesar Assembly Constituency
जन जागरण सभा में उमड़ी रिकार्ड भीड़, दाएं पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते शहर के गणमान्य लोग।
(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी ने कुरुक्षेत्र में सियासी महाभारत का आगाज कर दिया है, बीते लगभग एक महीने में डीडी शर्मा दर्जन भर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जन सभाओं के माध्यम से जनसंपर्क  कर चुके हैं।

आशीर्वाद जन जागरण अभियान के तहत आयोजित की जन जागरण सभा, उमड़ा भारी जन सैलाब

रविवार को डीडी शर्मा पुराना बाईपास रोड स्थित एक निजी पैलेस में आयोजित जन जागरण सभा को संबोधित करने पहुंचे। जनसभा में उमड़े भारी जन सैलाब को संबोधित करते हुए डीडी शर्मा ने विरोधियों पर तल्ख टिप्पणियां की ओर दावा किया कि वे चुनाव नहीं क्षेत्र में भाईचारा, एकता, विकास और भेदभाव के विरुद्ध लड़ रहे हैं, उनकी लडाई भ्रष्टाचार, जातिवाद को मिटाकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार, शिक्षा देना हैं।

जय भगवान शर्मा डीडी को मिला छत्तीस बिरादरी का भारी जनसमर्थन, निजी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम बना सियासी चर्चा

जय भगवान शर्मा ने उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए बीजेपी की टिकट पर अपनी मजबूत दावेदारी जताई, उन्होंने कहा कि बीते चुनाव में पार्टी ने उन्हें दूसरे हल्के में भेज दिया, उन्होंने फिर भी मन से चुनाव लडा परंतु हमारे साथ हुए अन्याय और सियासी षड्यंत्र का जवाब जनता देगी।

थानेसर हलका मेरा, घर, मेरा परिवार, यहां के अभी महिला, पुरुष मेरे भाई बहन हैं : डीडी शर्मा

वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी जन जागरण सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि थानेसर हल्का मेरा घर है, मेरा परिवार है, यहां रहने वाले सभी महिला, पुरुष मेरे भाई बहन हैं, मेरे परिवार के सदस्य हैं, मैने तीन दशक के सियासी कैरियर में अनेक लड़ाइयां लड़ी हैं, अब मेरे हल्के के लोग तय करेंगे कि चुनाव केसे लड़ना है, कहां से लड़ना हैं, जनता की एक ही आवाज है कि मैं थानेसर से चुनाव लडूं। किसी भी कीमत पर मैं थानेसर नहीं छोडूंगा। जय भगवान शर्मा के इस भाषण के बाद डीडी फॉर थानेसर के नारे से जागरण सभा गूंज उठी।

मेरे बेटे रूबल ने मेहनत की, मैंने मेहनत की, अब हम जनता से न्याय मांगने आए हैं

भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि उनके बेटे रूबल शर्मा ने बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बनकर संगठन को मजबूत किया, जनता की आवाज उठाई, मेहनत की और लड़ाइयां लड़ी। उन्होंने कहा कि हमारे विरुद्ध षडयंत्र और साजिशे रचने वालों का हिसाब जनता करेगी अब हम जनता की अदालत में हैं और जनता हमें भी न्याय देगी और जिन्होंने हमारे साथ अन्याय किया उनका भी जनता न्याय करेगी।