Kurukshetra News : जय भगवान शर्मा डीडी ने की मृतक बुजुर्ग महिला के परिजनों से मुलाकात, जताई संवेदना, डीडी बोले, नगर परिषद में भ्रष्टाचार और लापरवाही का कारण हैं परिवारवाद और सामंतवाद 

0
108
Jai Bhagwan Sharma DD met the family members of the deceased elderly woman
सेक्टर दो में आयोजित जन जागरण सभा को संबोधित करते जय भगवान शर्मा डीडी।
(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा  की ओर से चलाएं जा रहे जन जागरण अभियान प्रणाम थानेसर निर्माण थानेसर के तहत सेक्टर 2 के शिव मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समाजसेवी जसमीत अरोड़ा, जसप्रीत अरोड़ा सरदार गुरु चरण सिंह, और रमनदीप सिंह अरोड़ा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में सेक्टर 2 के लोगो ने भाग लिया। जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मिशन 2024 चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान चला रहे  जय भगवान शर्मा डीडी और उनके पुत्र पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा कुरुक्षेत्र रूबल शर्मा का भव्य स्वागत किया गया, डीडी शर्मा का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन हुआ।

जनसभा में मौन रखकर दी मृतका को श्रद्धांजलि

जन जागरण सभा में उपस्थितों को संबोधित करते हुए जय भगवान शर्मा ने सेक्टर 2 के निवासियों से सीधा संवाद भी किया और उनकी समस्याएं भी सुनी। यहीं नहीं जय भगवान शर्मा डीडी कुरुक्षेत्र के पटेल नगर में गाय द्वारा एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर मार दिए जाने पर काफी भावुक और दुखी दिखे। जिस पर उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके बाद डीडी शर्मा ने अपने भाषण के दौरान मौजूदा विधायक पर जमकर निशाना साधा! अपने संबोधन में डीडी शर्मा ने कहा कि गाय के नाम पर लाखों करोड़ों की जमीन गौशाला के लिए दे दी गई लेकिन आज भी गोवंश सड़कों पर भटक रहा है इसकी वजह से हर रोज लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं इतना ही नहीं डीडी शर्मा  ने सेक्टर में फैली अवस्थाओं को लेकर भी मौजूदा विधायक पर तीखा प्रहार किये।Jai Bhagwan Sharma DD met the family members of the deceased elderly woman
 सेक्टर में टूटी सड़कों और जगह-जगह फैली गंदगी और घास फूस को लेकर डीडी शर्मा ने कहा की कॉलोनिया तो बदहाल हो ही रही है लेकिन अब तो सेक्टर भी नहीं भी बक्शा जा रहा। अपने जन जागरण अभियान का उद्देश्य बताते हुए जय भगवान शर्मा डीडी ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए थानेसर की जनता से उनका समर्थन करने की अपील की जिसका सभी लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन भी किया।
इस मौके पर जसमीत अरोड़ा, जसप्रीत , गुरचरण सिंह  रमनदीप , सरदार लखविंदर ग्रेवाल , मैनपाल शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, बरखा राम सैनी ,कर्मवीर सरपंच सनहेड़ी, राजपाल,बलजीत , पंच सुनहरी खालसा, पवन शर्मा बरना ,संजीव कश्यप पूर्व सरपंच अमरगढ़ मंझाड़ा, अशोक मित्तल , सुनील शर्मा , मुकेश शर्मा , गुर्जर दानवीर समाज से करनैल गुर्जर , महंत गोकुल नंद  महाराज, मशहूर सराफा कारोबारी विधु गोयल , गुलाबचंद  समेत सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि नगर परिषद थानेसर के अधिकारी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं, यहां भ्रष्टाचार इतना है कि बिना पैसे लिए काम नही होता। गोवंश द्वारा महिला की मौत पर डीडी शर्मा ने दुख जताया। उन्होंने महिला के परिजनों से मुलाकात की।
डीडी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को समय रहते गोवंश को नियंत्रित करना चाहिए ताकि हादसे न हों। उन्होंने कहा कि प्रशासन हादसे के बाद जागता है पहले क्यों नहीं? नगर परिषद में वर्षो से काबिज परिवारवाद भ्रष्टाचार और लापरवाही का कारण हैं।