(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनावों को लेकर रविवार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पेहवा रोड पर स्थित डेरा कार सेवा परिसर में पंथक दल झिंडा ग्रुप के सुप्रीमो जगदीश सिंह झिंडा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि उनका पंथक दल प्रदेश के 40 वार्डों में से 31 वार्डों में चुनाव लड़ेगा। उनके पंथक दल झिंडा ग्रुप का चुनाव निशान साइकिल है।
31 सीटों पर उनका पंथक दल लड़ेगा चुनाव, 9 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को करेंगे समर्थन
बाकी 9 वार्डों में हरियाणा कमेटी के गठन के संघर्ष के दौर में पुराने साथियों के संपर्क से गुरु घर की मर्यादा में रहकर सेवा करने वाले योग्य उम्मीदवारों का समर्थन किया जाएगा। जगदीश सिंह झिंडा ने खुद भी चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि उनकी पार्टी को अगर किसी के साथ समझौता करना पड़ा तो उसके लिए भी वह तैयार हैं। झिंडा ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल का निशान है। उन्होंने सिख मतदाताओं से अपील की चुनाव में वोटिंग जरूर करें और गुरु घरों के प्रति समर्पित योग्य उम्मीदवारों का चयन करें।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 5G लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स