Kurukshetra News : बाबैन की पूरानी अनाजमंडी स्थित हनुमान मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने का लिया निर्णय

0
85
Kurukshetra News : बाबैन की पूरानी अनाजमंडी स्थित हनुमान मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने का लिया निर्णय
बाबैन में आयोजित ब्राह्मण समाज की बैठक में उपस्थित अग्रणी गण्यमान्य व्यक्ति।

(Kurukshetra News) बाबैन। बाबैन के किसान विश्राम गृह में ब्राह्मण समाज के अग्रणी लागों की बैठक का आयोजन हुआ और इस बैठक में 29 अप्रैल को बाबैन की पूरानी अनाजमंडी स्थित हनुमान मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक के शुरू होने से पूर्व सभी गण्यमान्य लागों ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर रोष व्यक्त किया और 2 मिन्ट का मौन रखकर हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजली अर्पित की । इस मौके पर भाजपा बाबैन मंडल प्रधान विकास शर्मा जालखेडी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला अत्यन्त दुखद, निन्दनीय और मानवता को झकझोर देने वाला है, ऐसे मानवता विरोधी कृत्य भारत की धरती पर कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिये। हमारी भारतीय सेना इस क्रूरतम हमले का समुचित और निर्णायक प्रतिकार अवश्य करेगी। ऐसा हमारा मानना है ऐसे आतंकवादी हमले को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जायेगा।

ईश्वर से प्रार्थना है कि इस जघन्य हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें : जिला प्रधान उपदेश शर्मा 

नंबरदार एसोसिएसन के पूर्व जिला प्रधान उपदेश शर्मा ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि इस जघन्य हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार जनों के साथ आज पूरा देश खड़ा है। सरकार को इस हत्याकाण्ड को लेकर कडे कदम उठाने चाहिए। बाबैन के वरिष्ठ ब्रसह्मण डा. फकीर चंद ने कहा कि इस क्रूरतम जघन्य हत्याकाण्ड में पल भर में कितनी बहने, बच्चे, माता-पिता सब अनाथ हो गये और कितनों का सहारा खत्म हो गया।

1अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझा दिया जाय कि अब बेगुनाहों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमला हिंदुस्तान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच कृष्ण शर्मा झंडौला, डा. महिंद्र शर्मा बाबैन, सुरेंद्र शर्मा बाबैन, पूर्व सरपंच मांगे राम यारा, धनपत शर्मा, शशीकांत शर्मा, कदम शर्मा सुनारियों, कृष्ण गौड रामशरण माजरा, सुभाष मोदगिल, युद्धवीर शर्मा, दवेंद्र शर्मा डीग, ओमप्रकाश बिंट, बंशी शर्मा बाबैन, चेतन शर्मा मरचेहडी, शंटी भगवानपुर, छतरपाल शर्मा महुवाखेडी, अनिल शर्मा बाबैन व ब्राह्मण समाज के अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : आतंकी हमले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार पाकिस्तान को देगी मुंह तोड़ जवाब-साहिल सुधा