(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। डॉ . सिविल सर्जन सुखबीर सिंह ने बताया कि डेंगू जो कि मादा एडीज एजिपटाई मच्छर के काटने से होता है और जो कि ज्यादातर साफ पानी में ही पनपता है। ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग मलेरिया पिछले कुछ महीनों से ही आमजन को इस मच्छर से बचाने के हर संभव प्रयास कर रहा है। यदि किसी कोई भी डेंगू बुखार हो भी रहा है तो ऐसे मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल के साथ-साथ सभी सामुदायिक केंद्रों पर आइसोलेशन वॉर्ड भी बनाए गए है।

ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों/पंचों के माध्यम से फॉगिंग करवाए व स्कूलों में बच्चों को इस विषय बारे जागरूक करें

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने जिला में कार्यरत सभी सरकारी संस्थाओं के चिकित्सकों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों को दिशा-निर्देश दिए कि जिस प्रकार जिला मलेरिया विभाग शहरी क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम हेतु कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों/पंचों के माध्यम से फॉगिंग करवाए व स्कूलों में बच्चों को इस विषय बारे जागरूक करें। जिला मलेरिया अधिकारी डा. प्रदीप ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ सभी आवश्यक गतिविधियां भी करवाई जा रही है।

जिला कुरुक्षेत्र में आज जोनल एनटोमोलोजिस्ट टीम ने शोरगिर बस्ती, आकाश नगर व वशिष्ठ कालोनी तीन जगहों का दौरा किया। जहां पर टीम ने मच्छरों की डेंसिटी नापने के लिये मच्छरों का संगठन किया व जल्द ही उसकी रिपोर्ट जिला मलेरिया अधिकारी के साथ साझा की जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी डा. प्रदीप ने बताया कि आज शहरी क्षेत्र थानेसर, लाडवा, शाहबाद व पिहोवा में 25 टीमों द्वारा कुल 9733 घरों/दुकानों/कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें 11 स्थानों पर लारवा भी पाया गया और इस पर कार्यवाही करते हुए 11 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान डेंगू के 05 नए पॉजिटिव केस पाए गए है और जिले में कुल 213 डेंगू के पॉजिटिव केस हो चुके है।

डेंगू की रोकथाम के लिए क्या-क्या करे

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रदीप ने बताया कि डेंगू को रोकने में आमजन भी अपनी व समाज की सुरक्षा कर सकता है। क्योंकि आमजन का इस बीमारी से फैलने वाले कारणों से परिचित होना अत्याधिक आवश्यक है जो कि स्वास्थ्य विभाग माध्यम बार-बार अपील कर रहा है, कि आप स्वयं को व आस-पास के लोगों को कैसे डेंगू की चपेट में आने से बचा सकते है। इसके लिए यदि आपके घरों के पास पानी खड़ा हो तो उसमें कोई भी चिकनाई युक्त पदार्थ / काला तेल डाल दे जिससे कि मच्छर पैदा नहीं हो सकेगा। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे अवश्य बनाए अपने घरों के गमलों, कूलरों को व ऐसे बर्तन जिनमें पक्षियों व गायों के पीन के लिए पानी भरा रहता है उनको भी खाली करके सूखा कर प्रयोग करें।

 

 

यह भी पढ़ें :  UtterPardesh News : वेस्ट यूपी में रोजाना दो घंटे सड़क जाम करेंगे वकील