इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
लाडवा की शिवाला रामकुंडी में स्टालवार्ट फाउंडेशन की ओर से सम्मान समारोह कराया गया। इसमें गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने शिरकत की। लाडवा शहर और बाबैन की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
मानसिक तनाव दूर करता है गीता ज्ञान
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गीता ज्ञान पूरे समाज के लिए प्रेरणा देता है और समाज में पिछले दिनों बीमारियों के कारण मानसिक तनाव की स्थिति बनी रही। गीता ज्ञान उसे भी उबरने का ज्ञान देता है। महाराज ने कहा कि जल्द ही गीता ज्ञान को स्कूलों के पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वामी जी महाराज ने समाज को भाईचारा और सद्भाव बनाने का संदेश दिया।
ये लोग रहे मौके पर मौजूद
स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पहुंचने पर उन्हें फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग की ओर से फूलगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिल्पी गर्ग, सजल गर्ग, साक्षी खुराना, अमित खुराना, सविता, अश्वनी, सतप्रकाश शर्मा, प्यारा सिंह, सुमित गर्ग, सुनील गर्ग, पंकज बंसल, सुरेन्द्र गुप्ता, कमल किशोर, अशोक सिंघल, विशाल गर्ग, हरीश छाबड़ा, रिन्कू अरोड़ा, पवन बंसल, संदीप गोयल, ओमप्रकाश मल्होत्रा और हरविन्द्र सिंह मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत