(Kurukshetra News) बाबैन। इनैलो के लाडवा के पूर्व विधायक चौधरी शेर सिंह बडशामी बाबैन के रविदास मंदिर में आयोजित लाडवा हल्के के बसपा कार्यकत्र्ताओं की बैठक में मुख्य रूप से पहुंचें। इस मौके पर बसपा कार्यकत्र्ताओं में पूरा उत्साह दिखा और उन्होंने पूर्व विधायक शेर सिंह बडशामी का गर्मजोशी से फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी शेर सिंह बडशामी ने कहा कि जिस तरह बसपा कार्यकत्र्ताओं में जोश दिख रहा है उससे यह प्रतित हो रहा है कि आने वाले हरियाणा प्रदेश के विधानसभा चुनावों में इनेलो व बसपा का गठबंधन चमत्कार दिखाएगा। उन्होंने इनैलो बसपा गठबंधन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इनेलो व बसपा के कर्मठ कार्यकताओं के तालमेल से प्रदेश की राजनीति में नया उलट-फेर होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को लोगों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनावों में इनेलो व बसपा गठबंधन का उम्दा प्रदर्शन रहेगा और प्रदेश में आने वाली सरकार गठबंधन की ही होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम से कार्यकत्र्ता मायूस न हों और आने वाले विधानसभा चुनाव के प्रति जूट जाऐं क्योंकि हर चुनाव के परिणाम उसकी परस्थितियों के अनुसार अलग अलग होते है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस गठबंधन से विधानसभा चुनाव की तसवीर बदलेगी और बसपा के कर्मठ कार्यकत्र्ताओं के सहयोग से गठबंधन पूरे उत्साह के साथ इस चुनाव मेंं कामयाबी हासिल करेगा।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…