(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ के संचालक एवं सचिव सतपाल सैनी ने कहा कि चाहे भारतीय खादी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बना चुकी है लेकिन अभी भी युवाओं तथा विद्यार्थियों को खादी के साथ जोड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। युवाओं को खादी में रोजगार के अवसरों से अवगत करवाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी अभियान के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में पहुंचते हैं। सतपाल सैनी ने बताया कि समय समय पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला भी आयोजित की जाती है। कार्यशाला में युवाओं को खादी को स्वरोजगार का माध्यम बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को खादी संस्थान राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल गुढ़ा से बच्चे खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में पहुंचे। इन बच्चों का खादी संस्थान के सचिव सतपाल सैनी ने स्वागत किया। सतपाल सैनी तथा उनके स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को पूरे संस्थान का अवलोकन करवाने के साथ उत्पादन की प्रक्रिया की तथा बारीकियों को समझाया।

यह विद्यार्थियों का दल अध्यापिका संध्या, सुनीता तथा मनी गुप्ता के साथ आया था। अध्यापिका संध्या व सुनीता ने कहा कि यहां बच्चों के साथ खादी उत्पादन की प्रक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा है। बच्चों ने खादी को बहुत पसंद किया है। शिक्षकों ने कहा कि खादी संस्थान में कितने बेहतरीन एवं सुंदर कपड़ों का निर्माण हो रहा है।

खादी संस्थान भारत सरकार के स्वदेशी के नारे को सार्थक कर रहा है। इस मौके पर साथ आए शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। विद्यार्थियों ने खादी की बुनाई व कताई के साथ खादी कपड़े के निर्माण की पूरी जानकारी हासिल की। इस मौके पर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर संस्थान की तरफ से धर्मेंद्र शर्मा, विशाल, विनोद, बांका राम, रहीश, कुसुम, किरण सैनी इत्यादि भी मौजूद रहे।