Kurukshetra News : सरवंश दानी बाबा मोतीराम मेहरा की शहादत की याद में गर्म दूध का लंगर लगाया

0
84
सरवंश दानी बाबा मोतीराम मेहरा की शहादत की याद में गर्म दूध का लंगर लगाया
सरवंश दानी बाबा मोतीराम मेहरा की शहादत की याद में गर्म दूध का लंगर लगाया

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कश्यप राजपूत सभा के सौजन्य से अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा जी व उनके परिवार की शहादत की याद में आज गर्म दूध का लंगर लगाया गया। सभा के प्रदेशाध्यक्ष राजबीर कश्यप ने बताया कि बाबा मोती राम मेहरा जी सरहिंद के नबाब वजीर खान के पास काम करते थे जो कि सिख धर्म व श्री गुरु गोबिंद सिंह में उनकी विशेष आस्था रखते थे।युद्ध के समय माता गुजरी व दो साहिबजादे गुरु गौबिंद सिंह से बिछुड़ गए जिन्हें वजीर खान ने पकड़ कर ठंडे बुर्ज में कैद कर दिया था। ठंडे बुर्ज में कैद माता गुजरी व दोनों साहिबजादों को भूखा-प्यासा रखा हुआ था व घोषणा कर रखी थी कि यदि किसी ने माता गुजरी व दो साहिबजादों को खाना दिया उस व उसके परिवार को कोल्हू में पिसवा दिया ।

सरकार से अमर शहीद की याद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने की मांग की

बाबा मोतीराम मेहरा ने नबाब के आदेश की परवाह ना करते हुए बाबा मोती राम मेहरा ने अपनी जान को जोखिम में डालकर सरहिंद के ठंडा बुर्ज में कैद माता गुजरी, गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों (बेटों) को तीन रातों तक दूध की सेवा करी । जिसका पता चलने पर नबाब वजीर खान ने क्रूरता से बाबा मोतीराम मेहरा जी, उनकी माता, पत्नी व बेटे को कोल्हू में पिसवा कर हत्या करवा दी।

बाबा मोतीराम मेहरा जी की निस्वार्थ, अमूल्य शहादत की याद में कश्यप समाज के लोग गर्म दूध का लंगर लगाते है। एडवोकेट राजबीर कश्यप ने हरियाणा सरकार से मांग की कि इतिहास में ऐसी निस्वार्थ शहादत देने वाले अमर शहीद मोती राम मेहरा की याद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाए । इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र माजरी, कश्यप राजपूत सभा के सरपरस्त देशराज कश्यप,संजीव कश्यप, नवीन आर्य,विक्रम कश्यप, शंटी कश्यप, संदीप कश्यप सहित कई मौजिज लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 5G लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : एचएसजीएमसी चुनाव को लेकर जगदीश झिंडा का बड़ा ऐलान