- पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने थानेसर अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण
- अधिकारियों को पैच वर्क कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
- बारदाने की कमी को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक से दूरभाष पर की बातचीत
उठान कार्य में नहीं सहन होगी लापरवाही
(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र की अनाज मंडियों और खरीद केन्द्रों पर गेहूं के खरीद कार्य के प्रबंधों में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस सीजन में अधिकारी कर्मचारी पूरी गंभीरता के साथ गेहूं की खरीद कार्य को करेंगे। इसके साथ ही मंडियों में किसानों, व्यापारियों और मजदूरों के लिए सरकार की हिदायतों के अनुसार सभी पुख्ता इंतजाम पूरे होने चाहिए।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा सोमवार को थानेसर अनाज मंडी में गेहूं खरीद कार्य को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने थानेसर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर गेहूं की नमी को चेक किया। यहां पर किसानों, व्यापारियों और मजदूरों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। इस बातचीत के दौरान मिली फीडबैक के आधार पर पूर्व राज्य मंत्री ने मौके पर ही खादय आपूर्ति विभाग के निदेशक से दूरभाष पर बातचीत कर बारदाने की कमी की समस्या को दूर करने के लिए कहा। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट की एजेंसी नियुक्त करने से सम्बन्धित तमाम औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
इस विषय को अधिकारी गंभीरता से लेंगे और उठान कार्य पर पैनी निगाहें भी रखेंगे
उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीजन के दौरान व्यापारियों को बारदाने की कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी मंडियों में पर्याप्त संख्या में बारदाना उपलब्ध करवाया जाए। इसके साथ ही सभी एजेंसियों के अधिकारी खाली स्पेस का प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे और सीजन के दौरान उठान कार्य में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अगर उठान कार्य को लेकर किसी व्यापारी की उठान एजेंसी के खिलाफ भ्रष्टïचार से सम्बन्धित कोई शिकायत मिली तो सरकार द्वारा कार्रवाई करने में देरी नहीं की जाएगी। इसलिए उठान का कार्य सुचारू रूप से किया जाना चाहिए। इस विषय को अधिकारी गंभीरता से लेंगे और उठान कार्य पर पैनी निगाहें भी रखेंगे।
उन्होंने मंडी में स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीजन के दौरान नियमित रूप से मंडियों की साफ सफाई की व्यवस्था को बनाएं रखना होगा। इसके साथ ही शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। इस सीजन में व्यापारियों, मजदूरों और किसानों को पीने की पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर मंडी एसोसिऐशन के पदाधिकारी और सभी अधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को प्रदेशवासियों को देंगे सौगात
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा में आ रहे है। इस दौरान हिसार को एयरपोर्ट और यमुनानगर को थर्मल प्लांट की करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में की जा रही है।
ऐलिवेटिड रेल ट्रैक परियोजना का निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा ऐलिवेटिड रेल ट्रैक परियोजना का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इस परियोजना के तहत पुराने रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण किया जाना है और उसको ट्रैक की लाइन से जोडकर बनाया जाएगा। इस परियोजना पर सरकार नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रही है।