(Kurukshetra News) पिहोवा। युवा नेता डॉ. जसविंद्र खैहरा के स्वागत में गांव मुर्तजापुर के हुंदल फार्म में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पहुंचने पर डॉ. खैहरा का ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
गांव मुर्तजापुर में डॉ. जसविंद्र खैहरा का जोरदार स्वागत
ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत से गदगद जसविंदर खैहरा ने सभी का धन्यवाद किया और वायदा किया कि यदि इसी प्रकार हल्के की जनता का आशीर्वाद उसे मिला तो वह पिहोवा की तस्वीर बदल देंगे। उसके मन में बहुत कुछ ऐसा है जो पिहोवा के लिए करना है। डॉ. खैहरा ने कहा कि आज तक इस क्षेत्र की जनता का अपार प्रेम उसे प्राप्त हुआ है। यहां के लोगों के प्यार की बदौलत वे अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। जनता के साथ अपने मन की बात करते हुए डॉ. खैहरा ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान उसका प्रयास रहा कि यहां के ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हों। भविष्य में यदि उन्हें सरकार में आने का मौका मिलता है तो यहां के गन्ना उत्पादकों के लिए शुगर मिल समेत अनेक कार्य ऐसे हैं जो उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। यहां के युवा विदेश में जाकर रोजगार ढूंढने की बजाय यहीं काम करना उचित समझें, ऐसा कार्य वे करना चाहते हैं। डॉ जसविंदर खैहरा की मन की बात सुनकर पूरा परिसर ही तालियों से गूंज गया। इस मौके पर विशेष रूप से है दलजीत सिंह हुदंल, मालुक सिंह, हरजीत सिंह बाजवा,सतनाम सिंह, रवींद्र सिंह सन्धु आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।