Kurukshetra News : जनता ने विधायक बनाया तो महिलाओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा: विक्रमजीत सिंह चीमा

0
194
i-will-not-let-there-be-any-reduction-in-the-respect-of-women-vikramjit-singh-cheema
गांव झंडौला में ग्रामीणों के साथ विक्रमजीत सिंह चीमा।

(Kurukshetra News) बाबैन। ब्लॉक समिति पिपली के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि यदि हलका लाडवा की जनता ने उनको अपना विधायक चुना तो वे महिलाओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। वे बेटियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आज कधें से कधा मिलकार आगे बढ़ रही है। ऐसे में उनको आत्म निर्भर बनाना उनका मुख्य लक्ष्यों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध होंगे तो उनको  परुषों पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

महिलाएं आज स्वरोजगार के अभाव में आज भी  पुरुषों की कमाई के ऊपर निर्भर हैं। ऐसे में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का काम करेंगे। विक्रमजीत चीमा गांव गांव झंडौला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों व महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। चीमा ने कहा कि कोई भी महिला धन के अभाव में अपने बच्चों को पढ़ाई से वंचित न रखे। यदि किसी बहन बेटी को शिक्षा के लिए धन की जरूररत होगी। तो वे उनका भाई बनकर हमेशा  मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। गांव झंडौला के ग्रामीणों  व उपस्थित महिलाओं ने विक्रमजीत सिंह चीमा का स्वागत करते हुए कहा कि वे आने वाले विधान सभा चुनावों में उनका पूरा समर्थन करेंगे। चीमा के पक्ष में आगे बढक़र  हलका में जनता से वोट देने की अपील भी करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि चीमा की नियत और नियति में कोई अंतर नहीं है। चीमा हलके में अब गरीब मजदूर, जरूरतमंद दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर आगे बढ़ रहे हैं।  जिसकी मेहनत को जनता बेकार में नहीं जाने देगी। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्का विकास में पिछडकर रह गया है इसलिए लाडवा हल्के का पिछडापन दूर करने व विकास के मामले में अग्रणी बनाने के लिए उनका सहयोग व समर्थन करें। इस मौके पर उन्होंने गांव की चौपाल में लगाने के लिए पंखे भी दिए ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विद्यार्थी समाज कार्य में बनाएं अपना करियर-डॉ. धर्म पाल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News :  हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से महिलाओं को उच्च शिक्षा ऋण पर दी जा रही पांच प्रतिशत की सब्सिडी : डीसी

 यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने बूथ को करे मजबूत : जयपाल पांचाल