(Kurukshetra News) लाडवा। लाडवा नगर पालिका की चेयरपर्सन साक्षी खुराना ने कहा कि वह भाजपा में थी और है और रहेगी। नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना के प्रतिनिधि राजू खुराना के कांग्रेस वे चले जाने से लोगों को हैरानी में डाल दिया। जिसको लेकर नपा प्रधान साक्षी खुराना ने अपने निजी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह भाजपा में थी, भाजपा में है और रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना राजनीतिक जीवन अपनी मर्जी से चुनने का हक है। उन्होंने कहा कि उनकी पारिवारिक तौर पर बात अलग है और वह लोगों के काम पहले से भी कई गुणा ताकत से करेंगी।
क्योंकि आज मैं भाजपा के कारण ही इतने बड़े पद पर हूं । उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी पार्टी ने दे रखी है। उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा के लिए किसी को भी टिकट मिलेगी तो वह अपने साथियों के साथ उनका भरपूर सहयोग और समर्थन करेंगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर हर व्यक्ति को अधिकार होता है कि वह किसी भी पार्टी का चयन करें। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह विधायक बनने की दौड़ में है तो उन्होंने कहा कि यह काम पार्टी संगठन का है। यदि वह कहेंगे तो वह जरूर चुनाव लड़कर लोगों की सेवा कर करने का काम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह भाजपा सरकार के साथ हैं और रहेगी। इस अवसर पर नपा अध्यक्षा के पति एवं पार्षद अमित खुराना, दीपक सैनी युवा मंडल प्रधान, रॉबिन गर्ग, संदीप छाबड़ा सनी, हिमांशु छाबड़ा, देवराज राजू, सुनील तोमर पूर्व पार्षद, राहुल पांचाल, विजय वधावन, मांगेराम, रोशन लाल, ईशु कंबोज , सुरेश शर्मा ,सोनू अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।