Kurukshetra News : कुरूक्षेत्र में 20 मार्च को होने वाली महापंचायत में क्षेत्र से सैकड़ों किसान पहुंचेगें- सतपाल मानकपुर

0
70
कुरूक्षेत्र में 20 मार्च को होने वाली महापंचायत में क्षेत्र से सैकड़ों किसान पहुंचेगें- सतपाल मानकपुर
कुरूक्षेत्र में 20 मार्च को होने वाली महापंचायत में क्षेत्र से सैकड़ों किसान पहुंचेगें- सतपाल मानकपुर

(Kurukshetra News) साढौरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप द्वारा मंगलवार को मार्किट कमेटी में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता हलका प्रधान सतपाल मानकपुर एवं खण्ड प्रधान जनकराज पाण्डो द्वारा की गई। किसानों ने बैठक में कई मुद्दों पर विचार विचार-विमर्श किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए सतपाल मानकपुर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को कार्य व्यापार नीति को लागू करने का आदेश दिया है। भाकियू इस नीति का पूरजोर विरोध करेगी।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वाण पर 20 मार्च को कुरूक्षेत्र के देवी लाल पार्क में महापंचायत

इसी विरोध को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वाण पर 20 मार्च को कुरूक्षेत्र के देवी लाल पार्क में महापंचायत बुलाई गई है। इस महापंचायत में क्षेत्र से सैकड़ों किसान हिस्सा लेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा सरकार की गल्त नीतियों का विरोध करके एक अहम फैसला लिया जाएगा। उसके बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

खण्ड प्रधान जनकराज पाण्डो ने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर लगाने की नीति बना रही है। इस नीति का भी भकियू विरोध करती है। सरकार गल्त नीतियों को बनाने की बजाए फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून बनाने के अलावा किसानों को कर्जा मुक्ति से निजात दिलाने का काम करें। न किसानों को बिजली या सोलर का कनेक्शन चाहिए। उन्हें उसी मुताबिक कनेक्शन दिया जाना चाहिए। आगामी 20 दिनों में किसानों की गेहूं मंडियों में पहुंच जाएगी। किसानों की सहूलियत के अनुसार मंडियों में व्यापक व्यवस्था की जानी चाहिए और किसानों को गेहूं की फसल का बोनस बढ़ाकर दिया जाना चाहिए। मौके पर सुभाष शर्मा सबीलपुर, संजू शामपुर, रामपाल, जसपाल नौशहरा, गुलाब सिंह, बनारसी दास, नरेश कुमार, जय चंद, युनुस फाजलपुर, मोहित सरावीं, सोमनाथ, महा सिंह व कर्ण सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM