Kurukshetra News : सांसद दिपेंंद्र हुड्डा की लाडवा पदयात्रा में उमडा भारी जनसैलाब : मेवा सिंह

0
63
Huge crowd gathered in MP Dipendra Hooda's Ladwa Padyatra: Mewa Singh
गांव नखरोजपुर में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए ग्रामीणों के साथ विधायक मेवा सिंह।

(Kurukshetra News) बाबैन। गांव नखरोजपुर में विधायक मेवा सिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधी राजेंद्र कंबोज, सुखविंद्र सिंह, जसविंद्र कंबोज, रमेश कुमार, मांगेराम, साहब सिंह, मायाराम, पवन वर्मा, बलिहार सिंह, नारायण सिंह, नवाब सिंह, डा राजेश महुवाखेडी, विजय संघौर, विक्रम सिंह, सजीव मलिक व अन्य लोग विभिन्न पाटियां छोड कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । मेवा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हर कार्यकत्र्ता को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिपेंंद्र हुड्डा की पदयात्रा में लाडवा रामकुंडी पर उमडे जनसैलाब से दिख रहा है कि अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है और इन कार्यक्रमों में उमडी भीड से दिख रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हरियाणा में आने वाली कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को 6000 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देगी। किसानों को सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे। खिलाडिय़ों के लिए पदक लाओ पद पाओ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 1 बनाएंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जीता कर जन हितैषी सरकार बनवाऐं। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजीव भूखडी, मंडल प्रधान प्रिंस सागवान, पूर्व सरपंच श्याम सिंह घिसरपडी, पूर्व सरपंच रामकरण महुवाखेडी, भीम उमरी, मोहन लाल सैनी, जगतार सिंह, सुरजीत सिंह, सुरजीत कंबोज व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।