Kurukshetra News : आपसी भाईचारा बिगाडऩे की साजिश के तहत मारपीट कर एचएसजीएमसी कर्मचारी के किए केश कत्ल : कवलजीत सिंह अजराना

0
123
HSGMC employee committed hair murder Kawaljit Singh Ajrana
पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना व मैंबर बेअंत सिंह नलवी।

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के कर्मचारी अमोल रतन सिंह से मारपीट कर केश कत्ल करना एक षड्यंत्र है। इस साजिश के तहत दो वर्गों में विवाद पैदा कर आपसी भाईचारा बिगाडऩा है। यह कहना है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना का। हैड ऑफिस कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि ३ नवंबर २०२४ को अपनी ड्यूटी के बाद अमोल रतन सिंह घर वापिस आ रहा था।

बीच रास्ते में गांव संभालखी के निकट एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक कर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि उसके केश भी कत्ल कर दिए। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक बाद में हरियाणा कमेटी के इस कर्मचारी को एक रस्सी से बांध कर मौके से फरार हो गए। इस बारे में पता लगने के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने संस्था के पदाधिकारियों की ड्यूटी पीडि़त कर्मचारी से मिल कर पूरे मामले की जानकारी हासिल करने के लिए लगाई थी।

अजराना ने बताया कि वे स्वयं अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर पीडि़त कर्मचारी से मिले थे और उससे पूरे प्रकरण की जानकारी ली थी। प्रवकता के अनुसार संस्था द्वारा तुरंत ही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी से बातचीत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस इस संदर्भ में कार्रवाई की जा रही है। एक सवाल के जवाब में अजराना ने कहा कि संस्था पीडि़त कर्मचारी के साथ खड़ी है और इस मामले में पूरी पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना को एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया। आरोपियों का मकसद दो वर्गों में विवाद खड़ा करना है।

कनाडा में पनपे विवाद पर बोलते हुए कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि सिख कौम सभी धर्मों का आदर सत्कार करती है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने हिंदू धर्म के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था और यह शिक्षा सिख कौम में आज भी है। इसलिए सिख कभी भी किसी धर्म के खिलाफ नहीं जाता। सिखों द्वारा हर धार्मिक अस्थल मंदिर, गिरजाघर, मस्जिद व गुरुद्वारा साहिब का पूरा सत्कार किया जाता है। कनाडा का विवाद भी केवल हिंदू व सिख को लड़वाने की साजिश है। दोनों धर्मों को इस साजिश को समझते हुए एकता बनाई रखनी चाहिए। उन्होंने कनाडा में बसने वाले सिख व हिंदु भाईयों से अपील की कि वे अपनी एकता बनाए रखे। इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के मैंबर बेअंत सिंह नलवी, छविंदर सिंह भुल्लर सहित अन्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण