Kurukshetra News : समाज कल्याण में रेडियो की सेवाओं का ऐतिहासिक योगदान:बंडारु दत्तात्रेय

0
139
Historical contribution of radio services in social welfare Bandaru Dattatreya
  • राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय शुक्रवार को हिरमी में आयोजित रेडियो स्टेशन इरादा रेडियो का बटन दबाकर किया शुभारंभ

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि समाज कल्याण में रेडियो की सेवाओं का ऐतिहासिक योगदान रहा है। भारत में रेडियो की शुरुआत समाचार प्रसारण से हुई थी, बाद में रेडियो पर मनोरंजन के साथ-साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं समाज, संस्कृति और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाई जाने लगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुरुक्षेत्र से शुरू होने वाले इरादा रेडियो भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगा।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शुक्रवार को हिरमी में आयोजित रेडियो स्टेशन इरादा रेडियो के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने 88.4 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होने वाले रेडियो स्टेशन का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इरादा रेडियो पर पहली आवाज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की रिकॉर्ड की गई।बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रेडियो स्टेशन श्रोताओं के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव लेकर आएगा। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होगा।साथ ही श्रोताओं को सही सूचना उपलब्ध करवाने में कारगर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा में लेकर जाने में रेडियो का अहम योगदान है। आज के समय में रेडियो प्रसारण एक ऐसी प्रणाली है जिसको पूरा परिवार एक साथ बैठकर सुन सकता है।इस मौके पर एनआईटी के डायरेक्टर डा. बीवी रमना रेड्डी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, डीएसटी रणजीत सिंह, स्वामी हरि ओम, एआर चौधरी, डा. कृष्ण कुमार, इरादा रेडियो के सचिव राजपाल पांचाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Kurukshetra News : पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में विकास हुआ : कैलाश सैनी