Kurukshetra News : राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-8 में लगाया गया स्वास्थ्य जागरूकता कैंप

0
696
Health awareness camp organized in Government Primary School Sector-8

(Kurukshetra News)  कुरुक्षेत्र। श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के स्वस्थवृत विभाग द्वारा शुक्रवार को सेक्टर -8 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बालकों को जंक फूड के सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया और साथ ही कैसा आहार शरीर लेने से शरीर और मस्तिष्क दोनों मजबूत बनते हैं इसकी भी जानकारी बच्चों को विशेष डॉक्टरों द्वारा दी गई।

इस अवसर पर स्वस्थवृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा, सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र सहरावत व पीजी स्कॉलर मौजूद रहे। डॉ. सीमा ने इस अवसर पर बालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को जंक फूड से जितना हो सके बचना चाहिए क्योंकि इस तरह के खान-पान को पचाने ज्यादा ऊर्जा खर्च होती है।

वहीं इससे व्यक्ति गंभीर बीमारियों का भी शिकार होता है। इसलिए अपनी दिनचर्या में पौष्टिक आहार यानी फल, हरि सब्जियां और मोटे अना को प्लेट में शामिल करना चाहिए। इससे शरीर मजबूती के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मनुष्य बलवान बनता है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार