हरियाणा के बच्चे बनेंगे डाक्टर-इंजीनियर, कुरुक्षेत्र में वादा कर गए केजरीवाल

0
350
Haryana's Children will become Doctors-Engineers: Kejriwal
Haryana's Children will become Doctors-Engineers: Kejriwal

आज समाज डिजिटल, Kurukshetra News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके बच्चे इंजीनियर और डाक्टर बनेंगे। बस हमें एक मौका दे दीजिए। वे रविवार को कुरुक्षेत्र में अब बदलेगा हरियाणा रैली में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने आम आदमी से सवाल किया कि पिछले सात साल में कितनी नौकरियां मिलीं। साथ ही कहा कि हमने दिल्ली में बहुत नौकरियां बांटी।

सरकारी स्कूलों में बदलाव 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं, जिनका भविष्य पहले अंधकार में था। ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है। एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदलकर दिखा देंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए। 4 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी में दाखिला लिया है। ट्रंप की पत्नी भी दिल्ली के स्कूल देखने आई।

हरियाणा में भी फ्री बिजली

केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ गुंडों ने मेरे घर में हमला कर दिया। इन्होंने अगले दिन सारे गुंडों का सम्मान किया। उत्तर प्रदेश में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और इनके आदमी ने बड़े-बड़े वकील खड़े कर दिए बचाने के लिए। इतनी धूप में आप लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं मैं भाव विभोर हो गया हूं। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में भी फ्री बिजली चाहिए तो सरकार बदलनी पड़ेगी।

भ्रष्टाचार मंत्री को बर्खास्त

वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारा स्वास्थ्य मंत्री पैसे मांग रहा था। कोई और पार्टी होती तो पार्टी फंड में पैसा जमा करवा लेती। हमने उस मंत्री को बर्खास्त करके जेल भेज दिया। दिल्ली में मेरा मंत्री राशन वाले से पैसे मांग रहा था। किसी को नहीं पता था, मैंने तुरंत अपने मंत्री को सीबीआई के हवाले कर दिया। मेरा बेटा भी कल को बदमाशी करेगा तो उसे छोडूंगा नहीं।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल