Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

0
150
Haryana Committee spokesperson Ajrana joins Bharatiya Janata Party along with Lav Lashkar
राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा व सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होते सिख नेता कवलजीत सिंह अजराना।

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मुहिम में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले कवलजीत सिंह अजराना ने अपने लाव लकशर को साथ लेकर आखिरकार भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। अलग-अलग 21 गांवों के सरपंचों एवं 30 सभा सोसायटियों के पदाधिकारी भी उनके साथ भाजपा में शामिल हुए।

चंडीगढ़ सीएम निवास पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा एवं सीएम नायब सिंह सैनी ने कवलजीत सिंह अजराना व उनके समर्थकों को भाजपा में शामिल करवाते हुए पार्टी में उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, वरिष्ठ उप प्रधान सुदर्शन सिंह सहगल, संयुकत सचिव गुलाब सिंह मुनक, कार्यकारिणी समिति मैंबर टीपी सिंह, बाबा महेश मुनि, मैंबर अंग्रेज सिंह गुराया, साहब सिंह चककू मौजूद रहे।

अजराना के नेतृत्व में 21 सरपंच, 30 सभा सोसायटियों के पदाधिकारी व हजारों की गिनती में संगत भी शामिल हुई बीजेपी में

सिख नेता कवलजीत सिंह अजराना शुक्रवार को कुरुक्षेत्र से हजारों की गिनती में संगत लेकर चंडीगढ़ के लिए निकले। सीएम निवास पर पहुंच कर उन्होंने अलग-अलग गांवों के 21 सरपंचों तथा 30 सभा सोसायटियों के पदाधिकारियों एवं हजारों की गिनती में मौजूद संगत को साथ लेकर भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि सिख कौम की हितैषी होने का प्रमाण देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अब तक ऐसे कई कार्य कर दिए हैं, जो कि सिखों के लिए आज तक किसी भी राजनीतिक दल नहीं कर सका।

सत्ता में राज तो राजनीतिक दल करते रहे, परंतु शासन में आने के बाद सिख कौम के लिए जो काम भारतीय जनता पार्टी ने किए, उनका कोई मुकाबला नहीं। सबसे बड़ी बात तो भाजपा नेताओं की गुरु घर के प्रति श्रद्धा की है, चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हो, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर या फिर प्रदेश के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के लिए अनेक कार्य किए, वहीं उनके नक्शे कदम पर चलते हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर व सीएम नायब सिंह सैनी ने भी गुरु घर के हित में अनेक कदम उठाए।

भाजपा की सिख हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर थामा है दामन : कवलजीत सिंह अजराना

अजराना ने कहा कि भाजपा सरकार में करतारपुर साहिब गलियारा खोला गया, गुरु साहिबान के ऐतिहासिक दिवस मनाए गए, किला लोहगढ़ में सिख कौम के महान जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक बनाने के लिए भी विशेष कदम उठाए गए, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब पंचकूला को पार्किग के लिए जमीन दी गई है, गुरु घर के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा के नाम पौने 9 एकड़ भूमि दी गई।

उन्होंने बताया कि उनके साथ आज गांव तलहेड़ी के सरपंच दिलबाग सिंह, समानपुर के सरपंच नरेंद्र सिंह, मंगौली के सरपंच मेजर सिंह, अजराना खुर्द के सरपंच गुरदेव सिंह, पिपलीमाजरा के सरपंच दलेर सिंह लाडी, सुंदरपुर के पूर्व सरपंच परमजीत सिंह, शरीफगढ़ के सरपंच सुखविंदर सिंह, मछरौली के सरपंच जोरावर सिंह, हाबड़ी के सरपंच गुरविंदर सिंह, फरल के पूर्व सरंपच मनजीत सिंह, खेड़ी ब्राह्णान के सरपंच गुरपाल सिंह समेत अन्य गांवों के सरपंच तथा नरेंद्र सिंह प्रधान सुंदरपुर, श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी के प्रधान दिलबाग सिंह, बाबा बंदा सिंह सेवा सोसायटी के प्रधान जगजीत सिंह, गुरुद्वारा सिंघ सभा के प्रधान हरकीरत सिंह, बाबा मकखन शाह लबाणा सेवा सोसायटी के प्रधान अमरीक सिंह, सिख यूथ कलब के प्रधान राजा सिंह, पंचायत मैंबर अरुणाए सुखदेव सिंह, जंगी बहल, विक्रम सिंह गिल अरुणाए, बलराज शर्मा नंबरदार नैंसी, गुरप्रताप सिंह चीमा नंबरदार, गुरुद्वारा सिंघ सभा के प्रधान अमरिंदर सिंह, चेयरमैन लखविंदर सिंह, रामगढिय़ा सभा के प्रधान हरचरण सिंह चन्नी, रछपाल सिंह प्यौंद, काबल सिंह सरपंच हिम्मतपुरा, सर्वजीत सिंह, बलजीत सिंह सहित भारी गिनती में सिखों ने आज उनके साथ भाजपा का दामन थामा है।