Kurukshetra News : गुरुकुल के विद्यार्थियों ने अंतर्विद्यालयी कविता पाठ प्रतियोगिता में परचम लहराया

0
138
गुरुकुल के विद्यार्थियों ने अंतर्विद्यालयी कविता पाठ प्रतियोगिता में परचम लहराया
गुरुकुल के विद्यार्थियों ने अंतर्विद्यालयी कविता पाठ प्रतियोगिता में परचम लहराया

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। सतयुग दर्शन ट्रस्ट के तत्वाधान में ध्यान-कक्ष समभाव-समदृष्टि का स्कूल द्वारा आध्यात्मिक गंूज ‘कविता सुमन’ अंतर्विद्यालयी कविता पाठ प्रतियोगिता में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर गुरुजनों व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में जूनियर विंग में ऋषभ कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

वहीं सीनियर विंग में चिराग कटारिया ने प्रथम तथा अंशुमन व स्पर्श सैनी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार हेतु चुना गया। गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्रिंसीपल सूबे प्रताप ने सभी छात्रों को बधाई दी।

निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 5 दिसम्बर को ऑनलाइन ली गई थी जिसका रिजल्ट शुक्रवार की रात को घोषित किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ-साथ गुरुकुल प्रबंधन समिति ने हिन्दी विभागाध्यक्ष कुलदीप मलिक, सहदेव, पवन कुमार व रविन्द्र कुमार को भी विशेष बधाई दी

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra पर डिस्काउंट, अगर आप भी सेल्फी लेने के क्रेज़ी है तो ये आपके लिए

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष