(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि उन्हें बीजेपी ने टिकट और जनता ने आशीर्वाद दिया तो वे थानेसर हल्के के पिछड़ेपन को दूर कर यहां रोजगार, शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करेंगे।
जनता का आशीर्वाद मिला तो करूंगा क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर: डीडी शर्मा
जय भगवान शर्मा डीडी ने जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में भिवानी खेड़ा और गौशाला बाजार स्थित कटहरा में जन जागरण सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में विकास के लिए बीजेपी राज में बहुआयत से धन आया परंतु अच्छी प्लानिंग के बिना विकास संभव नहीं है। डीडी शर्मा ने कहा कि थानेसर में चुनिंदा लोगों और परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए योजनाएं बनाई जाती रहीं हैं जिससे जनता का भला नहीं हो सकता। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से अपने लिए आशीर्वाद, समर्थन और सहयोग मांगा।
बाढ़ संभावित क्षेत्रों में औपचारिकता से आगे बढ़कर स्थाई बंदोबस्त की जरूरत
भिवानीखेड़ा ने राकेश सैनी द्वारा आयोजित जन जागरण सभा में डीडी शर्मा को भारी समर्थन मिला, लोगों में भारी उत्साह दिखा। डीडी शर्मा ने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में सफाई और औपचारिकता से आगे कोई प्लानिंग नहीं है, नेताओं और प्रशासनिक नाकामी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है, फसल और मकान और काम सब प्रभावित हो जाता है। डीडी ने कहा कि उन्हें जनता ने अवसर दिया तो वे क्षेत्र को नई पहचान देंगे।
जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहा भारी जनसमर्थन
जय भगवान शर्मा डीडी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। पहले चरण में डीडी शर्मा ने जहां पचास के करीब जन जागरण सभाओं को संबोधित किया वहीं दूसरे चरण की भव्य शुरुआत वार्ड नं 1 गोशाला बाजार और भिवानी खेड़ा गांव से हुई, लोगों में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है।