Kurukshetra News : ग्लोब हेरिटेज ने राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में लहराया परचम

0
170
Globe Heritage hoisted the flag in the state level Karate Championship
ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित करती स्कूल की प्रधानचार्य रीतू सिंगला ।
(Kurukshetra News) लाडवा। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में परचम लहराया। स्कूल के खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 3 स्वर्ण व 2 कांस्य पदकों के साथ कुल 5 पदक जीते।

3 स्वर्ण व 2 कांस्य पदकों के साथ कुल 5 पदक जीते

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में देव गर्ग, अमृतपाल सिंह व भगत राम ने स्वर्ण पदक हासिल किया वहीँ केशव राणा व एरिक ने कांस्य पदक जीता। स्कूल में पहुँचने पर विजेताओं का स्वागत किया गया। विजेताओं का स्वागत करने के पश्चात प्रधानाचार्या रीतू सिंगला ने खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है और उसमें पदक जीतना सोने पर सुहागा जैसा है।