• केशव पार्क में निर्धारित शैडयूल के अनुसार 1008 कुंडीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ रहेगा जारी

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा है कि सैनी समाज धर्मशाला में शनिवार को सुबह महायज्ञ में शिरकत करने के लिए पहुंचे कुछ लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच घटित घटना के बाद 2 विद्वानजन घायल हो गए। इन घायलों का उपचार किया जा रहा है और दोनों घायलों का स्वास्थ्य ठीक है। इन दोनों घायल विद्वान जनों के उपचार का सारा खर्च वे स्वयं वहन करेंगे और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अस्पताल में घायलों से पूछा कुशलक्षेम

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा घायल विद्वान जनों का कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने गोली लगने से घायल विद्वानजन आशीष तिवारी और चोटिल विद्वानजन प्रिंस शुक्ला से बातचीत की और कहा कि उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और सारा खर्च वे वहन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना की जांच पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है और घटना के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ उपचार करने वाले चिकित्सकों से बातचीत की और कहा कि घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और इस विषय को गंभीरता से लेकर दोनों घायलों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए।

पूर्व राज्य मंत्री ने सैनी समाज में श्रद्धालुओं के लिए बने भोजन की गुणवत्ता को किया चेक

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अस्पताल के बाद सैनी समाज धर्मशाला में श्रद्घालुओं के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया। इस दौरान उन्होंने सब्जियों, दाल व अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को खाकर चेक किया। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता सही है और खाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने भोजन बनाने वाले संचालकों को निरंतर भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि केशव पार्क में चल रहे 1008 कुंडीय जन कल्याण शिव शक्ति महायज्ञ अपने निर्धारित शैडयूल के अनुसार जारी रहेगा और रोजाना श्रद्धालु हवन यज्ञ में आहुति डालेेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में केशव पार्क में पहुंचे और विश्व कल्याण के लिए हवन यज्ञ में आहुति डाले।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …