Kurukshetra News : भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में लहराया जीत का परचम

0
75
Flag of victory hoisted in Bharat Public School Karate Championship 2024

(Kurukshetra News) बाबैन। भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में जीत का परचम लहराया। इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024, 21 से 24 नवंबर को अमृतसर में वर्ल्ड यूनाइटेड स्पोर्ट्स कराटे ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से करवाया गया। भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 1 रजत व 3 कांस्य पदकों के साथ कुल 5 पदक जीते। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में रिशव ने स्वर्ण, जैनिश ने रजत, मयंक, हरकीरत, यतीश ने कांस्य पदक हासिल किये। स्कूल में पहुँचने पर विजेताओं का स्वागत किया गया व उन्हें पुरस्कृत किया गया।

जिन विद्यार्थियों ने इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र :प्रधानाचार्य सुनीता खन्ना

उनके सम्मान में उनके गांव व घर तक रैली निकाली गई ।विजेताओं का स्वागत करने के पश्चात प्रधानाचार्य सुनीता खन्ना ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कराटे टीम के प्रशिक्षक को बच्चों को इतनी मेहनत कराने के लिए उनकी सराहना की । उन्होंने इस जीत को भारत पब्लिक फैमिली की जीत बताते हुए कहा कि स्कूल में शैक्षिक अध्ध्य्यन के साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद, मानसिक विकास के लिए आर्ट एवं क्राफ्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ –चढ़ कर बच्चों को प्रतिभागिता हमेशा कराई जाती रहेगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagra News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जिस धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने दिया गीता का संदेश, उसी ज्योतिसर तीर्थ पर 5 से होगी श्रीमद् भागवत कथा