इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
फिल्म अभिनेता पंकज बेरी ने लाडवा के पुराने डाकखाने के नजदीक स्टालवार्ट फाउंडेशन की ओर से चलाई जा रही लाडवा रसोई का न केवल निरीक्षण किया बल्कि प्रशंसा भी की।
गुरुवार को हुई 48 कोस फिल्म रिलीज
फिल्म अभिनेता पंकज बेरी ने कहा कि संदीप गर्ग की ओर से जो यह नेक कार्य करवाया जा रहा है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। गुरुवार को उनकी 48 कोस फिल्म रिलीज हुई है। इसके प्रोमोशन के लिए वे कुरुक्षेत्र आए थे। उन्होंने कहा कि यह नेक कार्य है। उन्होंने अपनी फिल्म 48 कोस फिल्म के बारे में कहा कि यह कुरुक्षेत्र जिले के 48 कोस के बीच में बनाई फिल्म है और इसमें आज के समय में जिस प्रकार के चरित्र के लोग घूम रहे हैं उन पर आधारित इसको बनाया गया है।
फिल्म का प्रचार करने आए थे पंकज बेरी
उन्होंने कुरुक्षेत्र जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर सभी को जरूर देखना चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमें अपना जीवन किस प्रकार से बनाना है। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि दवा से ज्यादा दुआ काम करती है और वही दुआ उनको प्रतिदिन मिल रही है।
जिससे उनमें हिम्मत और बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे ही समाजसेवा जनसेवा करते रहेंगे। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा पंकज बेरी की फिल्म 48 कोश व उनके जन्मदिन को लेकर चार केक भी लाडवा रसोई पर काटे गए। केक कार्यक्रम में शहर की अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इतना ही नहीं फिल्म अभिनेता पंकज बेरी ने रसोई पर लोगों को खाना भी वितरित किया।
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
मौके पर विकास सिंघल, दुर्गेश गोयल, नपा प्रधान साक्षी खुराना, सुनील गर्ग, अश्वनी जैन, डा. दीपक देवगन, महेश गर्ग, विष्णु गर्ग, सतप्रकाश शर्मा, सुमित गर्ग, प्यारा सिंह, विजय ढींगड़ा, अमित खुराना, अनुज गर्ग, पंकज अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, अश्वनी चोपड़ा, घनश्याम काम्बोज, रिन्कू अरोड़ा, योगेश सिंघल, आदेश, इमना कटारिया, मेहताब सहित अनेक लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत