(Kurukshetra News) बाबैन। अनाजमंडी में धान की सरकारी खरीद शुरू होने के बाद जहंा व्यपारियों ने राहत की सांस ली थी वहीं धान की आवक ज्यादा होने के बाद बाबैन अनाज मंडी में धान के कट्टों का उठान न होने के कारण किसानों को धान उतराने के लिए बेहद परेशानी उठानी पड़ रही हैं। धान का उठान न होने के कारण किसानों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है।

किसान तरसेम सिंह, बाबा गुरचरण सिह, सतबीर रामपुरा, धर्मबीर सिंह, जयपाल , रमेश, अमर सिंह का कहना है कि बाबैन अनाज मंडी में धान के कटे न उठने के कारण मंडी में धान उतराने के लिए कोई भी जगह खाली नही है। किसानों का कहना है अगर मंडी में धान की ट्राली पहंच जाती है तो उसे खाली करवाने के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ता है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है जल्द से जल्द धान के उठान करवाया जाए ताकि किसानों को मंडी में धान लाने के लिए कोई परेशानी का सामना न करने पड़े।

क्या कहते हैं मार्किट कमेटी सचिव?

जब इस बारे में मार्किट कमेटी सचिव लव गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था बाबैन मंड़ी धान की खरीद चल रही है और धीरे धीरे मंडी से धान का उठान शुरू हो चुका है। क्योकि एजेंसीयों के द्वारा उठान शुरू करवा दिया है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा