(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डॉ. अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र के निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह ने कहा कि संवाद कला जितनी बारीकी से सीखनी पड़ती है उसी बारीकी से किसी भी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी का अध्ययन करना पड़ता है। भाषा की जानकारी के साथ-साथ अपने संवाद में संवेदनाएं व भाव भी व्यक्त करना एक अच्छे वक्ता की पहचान है।

वे मंगलवार को सीनेट हॉल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा रोस्ट्रम-2024-25 के विजेताओं के लिए आयोजित एक दिवसीय दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रो. ओमवीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कलात्मक और प्रभावशाली ढंग से कहने का तरीका है भाषणःपुनीता बावा

डॉ. प्रीतम सिंह ने छात्रों से आह्वान किया कि भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुसार जो भी विषय देश, समाज अथवा विश्व को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्रभावित करता है उस पर अपनी अध्ययन से अपने विचार अवश्य व्यक्त करे। उन्होंने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

मुख्य वक्ता चंडीगढ़ से आई पेशेवर उद्घोषक पुनीता बावा ने कहा कि भाषण देना, व्याख्यान देना अपनी बात को कलात्मक और प्रभावशाली ढंग से कहने का तरीका है। इसमें अपने भावों को आत्मविश्वास के साथ नपे-तुले शब्दों में कहने की दक्षता प्राप्त कर व्यक्ति ओजस्वी वक्ता हो सकता है। भाषण ऐसा हो, जो श्रोता को सम्मोहित कर ले और वह पूरा भाषण सुने बिना सभा के बीच से उठे नहीं। अच्छा वक्ता बनने के लिए लेखन की तरह ही भाषण में भी तर्क, तथ्य प्रमाण, उदाहरण, अनुभव, इतिहास, परामर्श, मंथन आदि अनेक आधारों पर अवलंबन करने से ही, कुशल वक्ता बनने या कहलाने का अवसर मिलता है।

कुवि में रोस्ट्रम-2024-25 के विजेताओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने बताया कि 02 से 04 अप्रैल 2025 को प्रातः 09.30 बजे सीनेट हॉल में रोस्ट्रम-2024-25 (वार्षिक सार्वजनिक भाषण प्रतियोगिता) के पहले दौर के 42 विभागों के 128 विजेता छात्रों (85 छात्राएं तथा 43 छात्र) के लिए रोस्ट्रम प्रतियोगिता के दूसरे दौर का आयोजन किया जाएगा। डॉ. अर्चना चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. ओमवीर सिंह, डॉ. अर्चना चौधरी सहित शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी