(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। पूर्व शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदने का काम किया जाएगा और लिफ्टिंग का कार्य भी तेजी से होगा ताकि मंडियों में धान एकत्रित ना हो सके। मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पूर्व राज्यमंत्री शनिवार को थानेसर अनाज मंडी में धान खरीद कार्यों का जायजा ले रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने किसानों व आढ़तियों से भी बातचीत करते हुए मंडी में धान खरीद कार्य को लेकर उन्हें कोई दिक्कत नहीं आ रही है उसकी भी जानकारी हासिल की। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि बीते कल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा, पिपली व बाबैन मंडी का दौरा करते हुए किसानों व आढ़तियों की समस्याओं को सुना था और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि 17 प्रतिशत से कम धान की जो भी आवक मंडी में पहुंचेगी उसे संबंधित एजेंसी एमएसपी पर खरीदना सुनिश्चित करेगी।
इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतही सहन नहीं होगी। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने थानेसर अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। लगभग 4 लाख 76 हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 1 लाख 19 हजार क्विंटल की लिफ्टिंग भी हो चुकी है, शेष बची 3 लाख के करीब की लिफ्टिंग तेजी से हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक मंडी में करीब 8 लाख 13 हजार क्विंटल धान की आवक आ चुकी है। धान को खरीदने के लिए सभी व्यापक प्रबंध यहां पर किए गए है। स्थानीय मिलर्स ने धान को उठाने का कार्य शुरू कर दिया है, यदि कोई मिलर्स उठान नहीं करता है तो दूसरा मिलर्स एमएसपी पर यहां से धान उठान का कार्य कर सकता है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने इस मौके पर किसानों व आढ़तियों से भी बातचीत करते हुए कहा कि मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध रहेगी। यदि किसानों की धान की नमी या आरओ से सम्बन्धित कोई भी शिकायत है तो वह मंडी में टोल फ्री नम्बर पर इसकी शिकायत कर सकता है। थानेसर एसडीएम को नियुक्त किया गया है। सम्बन्धित किसान की धान से सम्बन्धित शिकायत पर मीटर के माध्यम से जांच की जाएगी और जो भी समस्या रहेगी उसका तुरंत समाधान सम्बन्धित अधिकारी करना सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी किसान की धान से सम्बन्धित उसकी कोई शिकायत आढ़ती या राईस मिलर्स से सम्बन्धित है तो वह लिखित में देता है तो जांच करवाकर उसकी शिकायत निपटान करवाया जाएगा और जिसकी अनियमिता पाई गई उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने इस मौके पर थानेसर के साथ-साथ प्रदेशवासियों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी और कहा कि यह भाईचारे का पर्व होता है हम सबको यह त्योहार मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि थानेसर का विकास और तेजी से किया जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, डीएमईओ राजीव कुमार, मार्किट कमेटी सचिव हरजीत सिंह थानेसर, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एआईपीआरओ बलराम शर्मा के साथ-साथ संबंधित एजेंसी के अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जादू एक बार फिर छा…
Desi Bhabhi Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो…
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…