(Kurukshetra News) बाबैन। कांग्रेस पार्टी की संघौर मंडल की बैठक बाबैन के रॉयल पैलेस में प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजीव भूखडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मंडल के अधीन आने वाले 16 गांवों के सैक्टर प्रमुखों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सैक्टर स्तर पर कमेटियां गठन करने व अपना अपना बूथ मजबूत करनके लिए विचार विमर्श किया गया। प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल ने कहा कि सैक्टर पदाधिकारी अपने अपने गावों में कमेटियां गठित करके अपने बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बूथ के साथ जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी कार्यकर्ता का गांव में बूथ मजबूत होगा उस गांव में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की जीत होगी यदि गांव में प्रत्याशी की जीत होगी तो निश्चित रूप से जनता  अपनी पार्टी के नुमाईदे को अपना विधायक बनाएगी। इस मौके पर मंडल प्रधान प्रिंस सांगवान घिसरपडी, मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, राम पाल सैनी, धर्मबीर माजरा, कृष्ण शर्मा, मोहन नखरोजपुर, गांल्डी नखरोजपुर, रामकुमार महुवाखेडी, विक्रम महुवाखेडी, सोहन लाल, जातीराम, संत राम, बरखाराम सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विद्यार्थी समाज कार्य में बनाएं अपना करियर-डॉ. धर्म पाल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News :  हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से महिलाओं को उच्च शिक्षा ऋण पर दी जा रही पांच प्रतिशत की सब्सिडी : डीसी

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन