(Kurukshetra News) बाबैन। गांव शरीफगढ में विश्वकर्मा पांचाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एंव समाजसेवी साहब सिंह ठेकेदार खरींडवा ने रिबन काटकर दंगल का शुभारंभ किया और इस दंगल मे विधायक रामकरण काला ने भी मुख्य रूप से शिरक्त की। दंगल में आए पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों को रोमांचित किया। इस दंगल में मोहित दिल्लीऔर करनैल जींद पहलवान के बीच झंडी की कुश्ती हुई।
दंगल में गौतम दुखेड़ी, निर्मल सुरखपुर, सोनू, राजन गौरीपुर जैसे नामचीन पहलवानों ने हिस्सा लिया। विजेता पहलवानों को साहब सिंह ठेकेदार खरींडवा ने पुरस्कार और सम्मान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रसिद्घ पहलवान श्यामसुन्दर यारा, स्वर्ण सिंह चममू, हरी सिंह अमीन, पिंदा बराडा, मुखी पहलवान रंवा, जरनैल सिंह को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए साहब सिंह ठेकेदार खरींडवा ने कहा कि ग्रामीण कुश्ती जैसे आयोजन से ग्रामीण खेल संस्कृति को मजबूत करने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका देते हैं।
उन्होंने कहा कि आज मोबाइल व इंटरनैट के अंधाधुंध प्रयोग के कारण शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवावर्ग इस खेल से दूरी बनाते जा रहे हैं क्योंकि पढाई व आधुनिकता की दौड में हर कोई पैसा कमाना चाहता है। आज के बच्चे प्राचीन भारतीय संस्कृति के प्रतीक खेलों की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जो एक गंभीर चिंता की विषय है। खेलों से दुर होने के कारण ही आज के युवाओं के शरीर को अनेक बीमारियों व नशों जैसी सामाजिक बुराई ने जकडा हुआ है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे परंपरागत खेलों को अपनाकर अपने कौशल का उ दा प्रदर्शन करें और गांव व देश का नाम रोशन करें।