(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगजनों व अन्य में मतदान को लेकर सुबह से ही उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में भी खड़े नजर आए। जिला प्रशासन द्वारा 810 मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्रों के तहत 16 जगहों पर स्पेशल बूथ बनाए गए थे, जहां पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई।
जिला प्रशासन द्वारा बाल भवन पब्लिक स्कूल में बनाए गए मॉडल पोलिंग स्टेशन में मतदान करने आए मतदाताओं से जब बातचीत की गई तो उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए जो यहां व्यवस्था की गई थी उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की, 75 वर्षीय अजमेर कौर ने बताया कि उन्हें अपना मत डाल कर काफी खुशी हुई है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी को आगे आकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसी प्रकार सेक्टर 13 के 70 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यहां पर मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था के साथ-साथ रेड क्रॉस द्वारा वॉलियंटर भी लगाए गए है जोकि दिव्यांगजनों की मतदान के लिए सहायता कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में सांसद नवीन जिंदल ने की पूजा अर्चना
यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : नायब सैनी ने लाडवा के बूथों पर जाकर वर्करों से की बातचीत