(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। आज सेक्टर 8 स्थित कुरुक्षेत्र विद्युत सदन बिजली कार्यालय में यूनिट स्तर पर तमाम कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर निगम मैनेजमेंट व हरियाणा सरकार के खिलाफ पिछले लंबे समय से कर्मचारियों की मांगों को लेकर 2 घंटे की गेट मीटिंग की। सर्कल सचिव कुरुक्षेत्र कृष्ण चौहान की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग का मंच संचालन दिनेश कौशिक यूनिट सचिव ने किया।
मीटिंग में मौजूद सभी यूनिटों से आए यूनियन पदाधिकारियों ने नारेबाजी की व अपना रोष प्रकट किया। सर्कल सचिव कृष्ण चौहान ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले काफी लंबे समय से संघर्षरत है क्योंकि हमारी जायज मांगे जैसे पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना, जोखिम भत्ता देना, कैशलेस मेडिकल की सुविधा देना, वर्दी भत्ते से वंचित क्लेरिकल को भी वर्दी भत्ता देना, एक्सग्रेशिया पॉलिसी में लगाई गई शर्तों को हटाकर पूर्ण रूप से पॉलिसी लागू करना, कच्चे कर्मचारियों से पक्का करने का वादा करके आंशिक लाभ में समेटने की बजाय उनको पूर्णत: पक्का करके संपूर्ण लाभ देना जैसी मुख्य मांगे शामिल हैं। इनके अलावा कर्मचारियों की सुनवाई करके जैसे कि पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों को फ्री बिजली यूनिट का लाभ मिलता था लेकिन पिछले कुछ समय से वह लगभग खत्म कर दिया गया है जबकि बिजली की खपत के हिसाब से निगम मैनेजमेंट ने उसको बढ़कर 500 यूनिट का फ्री लाभ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर निगम मैनेजमेंट व हरियाणा सरकार अब भी हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है तो यूनियन एक बड़ा संघर्ष करके आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होगा क्योंकि हरियाणा सरकार पिछले कुछ समय से हर वर्ग की सुनवाई करके उनको लागू करने का काम कर रही है लेकिन अभी तक कर्मचारी वर्ग की कोई सुध नहीं ली गई जबकि कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके हरियाणा सरकार की जन सहयोगी पॉलिसीयों के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है लेकिन उन्हीं कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
इस गेट मीटिंग में रविंद्र सिंह, राम सिंह, विकास पाल, अंग्रेज सिंह, गुरमीत सिंह, रमेश कुमार, कीर्ति खोसला, विक्रम सिंह, सोनू ठाकुर, अशोक, पिंडर सिंह, राहुल, वीरभान, धर्मवीर सिंह, मनदीप, कुलवंत, शीशपाल, जय किशन, सुरेंद्र वर्मा, नरेश, बलवंत, विकास, नीरज, अनूप, सुरेश, बीरबल, बालकिशन, कृष्ण, वेदपाल, श्याम सुंदर, अनिल, परमजीत, मानसिंह, मनोज, राजकुमार, शिव कुमार, मंजीत, संजय, सुदर्शन, मोबिन, कर्मवीर, धर्मराज, मनप्रीत व कर्मचारी शामिल हुए।