Kurukshetra News : चुनाव छतीस बिरादरी के लोगों के समर्थन से ही जीता जाता है : शेर सिंह बड़शामी

0
160
चुनाव छतीस बिरादरी के लोगों के समर्थन से ही जीता जाता है : शेर सिंह बड़शामी
बाबैन में इनैलो के कार्यालय का उद्धाटन करते हुए पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी।

(Kurukshetra News) बाबैन। बाबैन में इनैलो के कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक व चुनावी कार्यालय का उद्धाटन किया गया। इस कार्यक्रम में लाडवा से पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने रिबन काटकर व नारियल फोडक़र चुनावी कार्यालय का उद्धाटन किया। इस मौके पर भारी संख्या में इनैलो कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने लाडवा में हुई नामाकांन जनसभा में भारी संख्या में पहुंचने पर कार्यकत्र्ताओं का धन्यावाद किया। पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी बाबैन में चुनावी कार्यालय का उद्धाटन करने के उंपरात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने कहा कि लाडवा में उमडी भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया है इस बार लाडवा हल्के से इनैलो का विधायक बनेगा। पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने कार्यकत्र्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में इनैलो प्रत्याशी सपना बड़शामी को भारी बहुमत से जिताकर इनैलो पार्टी का साथ दे क्योंकि इनैलो पाटी सदा गरीब कमेरे वर्ग के लोगों का भला करने का काम किया है।

चुनाव छतीस बिरादरी के लोगों के समर्थन से ही जीता जा सकता है

उन्होंने कहा कि चुनाव छतीस बिरादरी के लोगों के समर्थन से ही जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी ने हमेशा छतीस बिरदारी के लोगों को सम्मान देने का काम किया है। इस मौके पर गगन बड़शामी, लाडवा हल्का प्रधान राजेंंद्र कश्यप, सूबे सिंह त्योड़ी, नंबरदार तरसेम सघौर, हाकम मंगौली, बब्बू भगवानपुर, गौरव भगवानपुर, सतबीर रामपुरा, बलजीत रामपुरा, साहब सिंह, ऋषिपाल सिंह, सतपाल मंगौली, सुरेश बापा, पवन सिंगला, बलिहार सिंह, गुरतार ईशरहेड़ी, रंगी पडि़त बाबैन, प्रदीप कश्यप झडौला, अनिल भैणी, खुशवत सिंह, चरण सिंह सुनारियों, दीपक धारीवाल व अन्य इनैलो कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।