Kurukshetra News : महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में हुआ 54 दंपत्ति यजमानों के साथ अट्ठारह कुंडीय महायज्ञ

0
136
Eighteen Kundiya Maha Yagya was organized during Maharaja Agrasen Jayanti celebration
अट्ठारह कुंडीय महायज्ञ में भाग लेते समाज के लोग।

(Kurukshetra News ) लाडवा।  शहर की सामजिक संस्था श्री अग्रवाल सभा ने महिला इकाई व युवा इकाई के साथ मिलकर अट्ठारह कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया। सभा के प्रधान दुर्गेश गोयल ने बताया कि सभा की तरफ से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर प्रातःकालीन सत्र में 18 विभिन्न प्रकार की आकृतियों के यज्ञ कुंड में 54 दंपत्ति यजमानों के साथ अट्ठारह कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पंडित राहुल भारद्वाज के नेतृत्व में 18 विप्रजनों ने यह महायज्ञ सम्पूर्ण कराया।

लाला जमना दास अग्रवाल पार्क में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का किया अनावरण

महायज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में नगरपालिका के पूर्व प्रधान व समाजसेवी नरेन्द्र सिंघल ने परिवार सहित आहुति डाली। उन्होंने संबोधित हुए कहा कि अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों के प्रतीक ये 18 कुंडीय महायज्ञ कुलदेवी महालक्ष्मी जी की पूजा हेतु किये गए जिससे सम्पूर्ण समाज के घर में स्थायी रूप से महालक्ष्मी जी का वास हो और शहर में सुख शांति बनी रहे। महायज्ञ के पश्चात लाला जमना दास अग्रवाल पार्क में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में लाला जमना दास ट्रस्ट के प्रधान सुशील गोयल ने शिरकत की व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण कर पंचोपचार अभिषेक किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन ने जो समाजवाद का सिद्धांत दिया था पूरा समाज आज भी उसी सिद्धांत पर चलते हुए सामजिक कार्यों में सबसे आगे खड़ा है और हर जरूरतमंद की जरूरत में अपना योगदान देने के लिए खड़ा है। सभा की तरफ से मुख्यातिथि, मुख्य यजमान व महायज्ञ के सभी दंपत्ति यजमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा