• प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं कला उत्सव 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
    डॉ. राजेश वधवा

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की प्रदेश सरकार की प्राथमिकता शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा है। यह तीनों बुनियादी क्षेत्र हैं और उन्हें विश्वास है कि हरियाणा सभी क्षेत्रों में नई बुलंदियों को छुएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी बुधवार को स्थानीय सैनी समाज सभा के मुख्य सभागार में हरियाणा विद्यालय शिक्षा योजना परिषद व समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं कला उत्सव 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है, शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

शिक्षा सभी के लिए शांति, न्याय, स्वतंत्रता और समानता की दुनिया को प्राप्त करने का एक साधन है, इसलिए शिक्षा सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है, शिक्षा के बिना कोई भी अच्छा जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य की बुद्धि को पुष्ट करती है, उसके कौशल को विकसित करती है तथा उसे मेहनती बनाने में सक्षम बनाती है।उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा विधानसभा से विधायक हैं और जिले को सीएम सिटी होने का बहुत लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कला उत्सव का आयोजन शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है यह आयोजन हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का वाहक बन कर उभरा है। हरियाणा की समृद्ध लोक परंपराएं वह लोक संस्कृति है, जिसमें सभी विधाएं आम जीवन से जुड़ी हुई है। उन्होंने राष्ट्रीय उत्सव के लिए शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक संतोष शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा पूरे आयोजन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में 6 विधाओं में लडक़ों व लड़कियों की स्पर्धा सम्पन्न हुई, जिसमें 22 जिलों से 132 टीम, लगभग 600 प्रतिभागियों, 120 सहायक अध्यापकों ने भाग लिया।

टीम कुरुक्षेत्र ऐसे आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सक्षम है इसलिए लगातार कई बार कुरुक्षेत्र जिला को कला उत्सव की मेजबानी का अवसर मिला है।इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा समापन अवसर पर प्रस्तुति देने वाले बच्चों को अपनी ओर से पुरस्कार राशि देकर उनका हौसला भी बढ़ाया।

इस मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा,जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, कला उत्सव के जिला कॉर्डिनेटर सतबीर कौशिक, सैनी समाज सभा के प्रधान गुरनाम सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर, मुख्यालय से आई कार्यक्रम अधिकारी बिंदु शर्मा, बीईओ थानेसर इंदु कौशिक, बीईओ बाबैन संतोष चौहान, बीईओ लाडवा हरदीप कौर, एपीसी क्रांति चावला, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, डॉ कृष्णा कुमारी, डीपीसी करनाल उर्वशी विज सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

गायन प्रतियोगिता में कैथल जिला की टीम ने पहला, सिरसा जिला ने दूसरा व गुरुग्राम जिला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

जबकि लोक संगीत वादन स्पर्धा में कैथल जिला पहले, करनाल जिला दूसरे व सिरसा जिला तीसरे स्थान पर रहा। समूह लोकनृत्य की स्पर्धा में फरीदाबाद जिला की टीम ने बाजी मारी जबकि गुरुग्राम की टीम दूसरे व भिवानी की टीम तीसरे स्थान पर रही। ट्रेडिशनल स्टोरी टेलिंग स्पर्धा में रेवाड़ी जिला ने पहला, पानीपत जिला ने दूसरा व कैथल जिला ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि विजुअल आर्ट स्पर्धा में जिला सोनीपत ने पहला, करनाल जिला ने दूसरा और पानीपत जिले की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।