(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में दशहरा कमेटी द्वारा रावण के 60 फुट ऊंचे, कुंभकरण के 55 फुट ऊंचे और मेघनाथ के 50 फुट ऊंचे पुतलों का दहन किया गया। इन पुतलों के दहन को देखने के लिए थीम पार्क में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु जमा हुए थे। इससे पहले पुराने बस स्टैंड से थीम पार्क पर शोभायात्रा निकाली गई जहां झांकियां, सोने की लंका का दहन, आकर्षक आतिशबाजी भी की गई।
शाम 6 बजे के करीब रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। इस दशहरा उत्सव में हालांकि इस बार कोई मुख्य अतिथि ओर विशिष्ट अतिथि नहीं था, परंतु फिर भी शहर के दोनों मुख्य नेता पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री सुभाष सुधा, वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा इस उत्सव में शामिल हुए और दोनों ने रावण की पूजा की एवं राम का तिलक किया। दशहरा उत्सव कमेटी के प्रधान अमित गुलाटी ने उत्सव में पहुंचे सभी लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का मंच संचालन चरणजीत गाबा, पवन मिगलानी, राजेंद्र पाराशर आदि ने किया।
पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है। इस उत्सव पर हमें अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक हैं, शौर्य की उपासक हैं। व्यक्ति और समाज में वीरता प्रकट हो इसलिए विजयदशमी का उत्सव मनाया जाता है। विजयदशमी का पर्व दस प्रकार के पापों – काम, क्रोध, लोभ, मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के परित्याग, सद्प्रेरणा प्रदान करता है ।
थानेसर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छी की जीत का प्रतीक है। इस दिन हम सबको अपने अहंकार को त्यागकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को हम सबको मिलकर दूर करना चाहिए।
ये भी रहे मौजूद
दशहरा उत्सव में अमित गुलाटी प्रधान, प्रदीप झांब, चरणजीत गाबा, मुकंद लाल सुधा, आशीष सभरवाल, फतेहचंद गांधी, धीरज गुलाटी, सुनील कक्कड़, विवेक मेहता विक्की, हरीश अरोड़ा, पवन मिगलानी, प्रेम मदान, दीनानाथ अरोड़ा, संजय सिडाना, सतीश ललित, नरेंद्र चौहान राजू, धर्मेंद्र सचदेवा, विजय नरूला, प्रशांत पुरी व अन्य असंख्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…