Kurukshetra News : त्यौहारों के मौसम में बाजारों में खरीदारों की भीड़, चोर और ठग भी हुए सक्रिय, महिलाएं टारगेट पर

0
8
During the festive season, there is a rush of buyers in the markets, thieves and thugs also become active

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। त्यौहारों का मौसम चल रहा है। करवा चौथ के बाद दीपावली की खरीदारी शुरू हो जाती है। अब लगातार बाजार में खरीदारों की भीड़ रहेगी। ऐसे में चोर और ठग सक्रिय हो गए हैं। इन चोर और ठगों के टारगेट पर महिलाएं तथा व्यस्त दुकानदारों का समान एवं पैसों के गल्ले हैं। लगातार चोरी, ठगी की घटनाएं भी हो रही हैं. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने एवं सुरक्षा व्यवस्था के बड़े बड़े दावे किये जाते है। ऐसे में लोगों को खुद ही सावधानी रखने की जरूरत है।

हाल ही में रेलवे रोड की दुकान पर ताजा घटना भी हो चुकी है। दुकान से ही रुपये चोरी करने का प्रयास किया गया। बाजार खरीदारी करने गई महिलाओं एवं बच्चों को तो विशेष रूप से टारगेट किया जाता है। जानकारों का मानना है कि त्यौहार और शादियों के समय चोरों व ठगों की गैंग बाहर से आते है।

चोर गैंग में महिला व बच्चा चोर शामिल रहते हैं। यह लोग सवारी वाहनों से लेकर बाजार और शादी समारोह में से चोरी करते हैं। कई वारदात करने के बाद फरार हो जाती है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि त्योहारों का सीजन चल रहा है। बाजार में सामान खरीदने के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं। दुकानों के आगे रेहड़ी लगाकर किए गए अतिक्रमण के चलते पैदल निकलना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में बाजार में किसी के साथ भी लूटपाट की घटना कभी भी घट सकती है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित