• बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए ट्रेन सेवा हुई शुरू
  • धर्म प्रेमियों ने मिठाई बांटकर जताया सांसद का आभार

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। सांसद नवीन जिन्दल के प्रयास से खाटू श्याम बाबा के दर्शनों के लिए शुरू हुई ट्रेन को लेकर श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। बाबा खाटू श्याम से यहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने ट्रेन यात्रियों के जत्थे का भव्य अभिनंदन किया। समाजसेवी एवं वैश्य अग्रवाल पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य विनोद गर्ग के नेतृत्व में ट्रेन चालक विनोद शर्मा और सह चालक बलजीत सिंह को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी एवं वैश्य अग्रवाल पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य विनोद गर्ग ने कहा कि यहां से खाटू श्याम बाबा के दर्शनों के लिए ट्रेन सेवा नहीं थी, जिसे शुरू करने की मांग को लेकर धर्म प्रेमियों और श्रद्धालुओं की ओर से सांसद नवीन जिन्दल को मांग पत्र सौंपा गया था। सांसद जिन्दल ने रेल विभाग से बातचीत करके ये सेवा शुरू कराई है।

सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मांग को लेकर रेल यात्रियों द्वारा सांसद को मांग पत्र सौंपा गया था

उन्होंने बताया कि जयपुर, खाटू श्याम जी और शकूरबस्ती स्पेशल ट्रेन कुरूक्षेत्र से जयपुर, खाटू श्याम, शकूर बस्ती स्पेशल ट्रेन होगी। जिसका रूट जयपुर खाटू श्याम जी शकूर बस्ती होगा। इसके अलावा सांसद नवीन जिन्दल के प्रयास से दूसरी अन्य ट्रेन मदार अजमेर कुरुक्षेत्र स्पेशल ट्रेन भी जल्द शुरू होगी। सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मांग को लेकर रेल यात्रियों द्वारा सांसद को मांग पत्र सौंपा गया था।

जिसे लेकर उन्होंने रेलवे विभाग के बड़े अधिकारियों से पत्राचार करके इस मांग को तुरंत पूरा करने को कहा था। अब सांसद नवीन जिन्दल के प्रयास से यह मांग पूरी होने जा रही है क्षेत्र के लोगों ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्दल ऐसे व्यक्ति हैं। जो प्रत्येक नागरिक की बात सुनते हैं और उसकी समस्या को गंभीरता से लेकर हल करवाने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर अशोक कुमार, शिवांग गर्ग, अभिषेक गर्ग, वीरेंद्र कुमार, सिद्धार्थ तिवारी, वीरेंद्र कुमार, विवेक शर्मा, संजीव जिंदल, सोनू शर्मा, साहिल गुप्ता सहित भारी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

Kurkushetra News : ऑल इंडिया यूथ फेस्टिवल में कुवि बना ओवर ऑल थर्ड चैम्पियन, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई