(Kurukshetra News) बाबैन। बाबैन की इंदिरा कलोनी में बनी पशुओं की डेरी में अचनाक देर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के कारण डेरी संचालक को लाखों रूपए का नुक्सान हुआ है। डेरी के मालिक डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह देर रात करीब साढे गयारह बजे डेरी का ठीक ठाक छोडक़र घर चला गया था लेकिन 2 बजे के करीब उन्हें पडोसी के माध्यम से डेरी में आग लगने की सूचना मिलती है तो वह जैसी ही पशुओं की डेरी में पहुचा तो देखा की भूस के कोठे को आग की लपटें चढी हुई तो उन्हें तुरत पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी और कुछ देर बात फायर बिग्रेड की तीन गाडीयों के पानी के द्वारा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने ने बताया कि उन्हें आग लगने से लाखों रूपए का नुक्सान हुआ है।
उन्होंने बताया कि 10 से 15 ट्राली भूस की जल गई, दो गुवाहरे, व 10 कटे फीड, 10 कटे चोकर 5 कटे बिनौला खल, 10 चने के छीलका, एक कूलट, पंखा व पशुओं की दवाईयों जलकर राख हो गई है। उन्होंने बताया कि आग कूलर में शॉट सर्किट होने के कारण लगी है । उन्होंने बताया कि आग पहले कुलर में लगी है उसके बाद पशुओं पर लगी मच्छरदानी में आग लग गई और वह आग कुछ दूर बने गुहवारों में लग गई और उसके पास पड़े भूस में आग लग गई। उन्होंने बताया कि वही आग के लगभग 20 से 22 दूध देने वाले पशु बधे हुए थे जिनमें से एक दो पशु को आग की लपटों से नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया आग लगने से पूरी पशु डेरी में धूए का गुबांर बन गया और बड़ी मश्कत के साथ पशुओं को डेरी से बाहर निकाला। डेरी संचलाक सुरेंद्र सिंह ने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की ताकि आग से हुए नुक्सान की भरपाई की जा सके।