Kurukshetra News : एक्शन मोड में नज़र आए डीएमसी, केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया

0
142
एक्शन मोड में नज़र आए डीएमसी, केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया
एक्शन मोड में नज़र आए डीएमसी, केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया
  • डीएमसी, केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया ख़ुद फील्ड में उतरे
  • केडीबी की टीम की पुलिस दल के साथ बड़ी कारवाई

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव शुरू हो चुका है। ऐसे में ब्रह्मसरोवर के चारों ओर अस्थाई दुकानें भी लगनी शुरू हो चुकी हैं। इन अस्थाई दुकानों में कुछ लोगों द्वारा पार्किंग में और लोगों के बैठने की जगह पर ही अस्थाई दुकानें लगा दी गई हैं जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएमसी और केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया एक्शन मोड में नज़र आए।

अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव में अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कारवाई

वे ख़ुद फील्ड में उतरे, केडीबी के सामने, जयराम आश्रम के सामने, मेला क्षेत्र के आसपास दुकानदारों द्वारा लगाई गई अस्थाई दुकानों का उन्होंने अवलोकन किया और जो अस्थाई दुकानें पार्किंग में और लोगों के बैठने की जगह पर लगाई गई थीं, उन्हें डीएमसी पंकज सेतिया ने पहले खुद हटाने की वार्निंग देते हुए कुछ समय दिया और फिर उसके बाद कारवाई करते हुए इन अस्थाई दुकानों को पीछे करवाया और कुछ को वहां से हटवाया। इस मौके पर उनके साथ केडीबी की टीम की और पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद रहा।
डीएमसी पंकज सेतिया ने कहा कि पार्किंग में और लोगों के बैठने की जगह पर किसी भी हालत में किसी को कब्ज़ा करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्किंग में और लोगों के बैठने की जगह पर लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। प्रशासन की इस कारवाई के बाद हालांकि अस्थाई दुकानदारों ने अपना रोष भी प्रकट किया

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें:  Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर