Kurukshetra News : गेहूं खरीद कार्य में रत्तीभर भी लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सीधी कार्रवाई : मुुकुल कुमार

0
72
Direct action will be taken against officers and employees who show even the slightest negligence in wheat procurement work Mukul Kumar
  • उठान कार्य पर विशेष फोकस रखकर व्यापारियों और किसानों को ना आने दें कोई समस्या,हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने किया अनाज मंडी कुरुक्षेत्र व पिपली का दौरा

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने कहा कि गेहूं खरीद कार्य में रत्तीभर भी लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए कि फसल बेचते समय मंडी में किसानों को किसी भी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े तथा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर फसल खरीद सुनिश्चित हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर गेहूं की खरीद का उठान होना चाहिए तथा किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इस सीजन में अधिकारियों को विशेष हिदायत दी है कि वे उठान कार्य पर विशेष फोकस रखें ताकि व्यापारियों और किसानों को कोई समस्या न आए।

किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यापक प्रबंध तथा समुचित व्यवस्था की गई है। हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने शनिवार को अनाज मंडी कुरुक्षेत्र और पिपली में गेहूं खरीद एवं उठान संबंधित सुविधाओं का जायजा लिया और आढ़तियों और किसानों से बातचीत करते हुए उठान व गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने की व्यवस्था सरकार ने की है

उन्होंने मंडी में पहुंचते ही सबसे पहले गेट पास की व्यवस्था का जायजा लिया तथा मौजूद कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत फसल खरीद का जायजा लिया तथा अधिकारियों को खरीद एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों को खरीद कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने, गेट पास में पारदर्शिता बरतने, किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने, फसल का उठान सही समय पर करने एवं फसल की निर्धारित मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया।

प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने कहा कि इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि गेहूं खरीद एवं उठान में किसी प्रकार के कोई समस्या नहीं आनी चाहिए, इस विषय में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने की व्यवस्था सरकार ने की है।

Kurukshetra News : लिटल कैम्पस इंटरनैशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व