Kurukshetra News : सुनारियां गांव के लिए करीब दो करोड़ के विकास कार्य : मेवा सिंह  

0
175
Development work worth about two crores for Sunariya village: Meva Singh
गांव सुनारियों में गली का शिलान्यास करते हुए विधायक मेवा सिंह।
(Kurukshetra News) बाबैन। लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने गांव सुनारियां में 11 लाख, 98 हजार रुपए से धर्मपाल जोगी के घर तक बनी गली का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि सुनारियां गांव के लिए उनके द्वारा अब तक करीब दो करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। इस दौरान विधायक ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में हरियाणा को कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि बजट में हरियाणा प्रदेश का नाम तक नहीं लिया गया।   विधायक मेवा सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि आज गांव के शिव मन्दिर से लेकर धर्मपाल जोगी के घर तक बनी जिस गली का उद्घाटन किया गया है उसकी लागत 11 लाख, 98 हजार रुपए है। इसके अलावा 7 लाख, 77 हजार रुपए की लागत से कालवा रोड़ से धर्मबीर जोगी के घर तक गली बनवाई गई है। मार्किटिंग बोर्ड की एक सडक़ सुनारियां से बीड़ कालवा रोड तक 26 लाख, 50 हजार रुपए की लागत से बनवाई गई है। इसके अलावा एक करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से अकालगढ़ से बाबैन (वाया सुनारियां) सडक़ के काम को मंजूरी मिल चुकी है जो जल्दी ही शुरू होने वाला है।
इस प्रकार सुनारियां गांव के लिए अब तक एक करोड़ 99 लाख रुपए के विकास कार्य मंजूर किए जा चुके हैं। विधायक ने बताया कि उनके प्रयासों से लाडवा हल्के की पीडबल्यूडी की 59 सडक़ों के टेंडर 6 महीने पहले हुए थे, जिनमें से काफी सडक़ें बन कर तैयार हो चुकी हैं, अभी 39 सडक़ों की टैंडर प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विधायक होने के बावजूद भी वह सरकार से लड़ाई लडक़र हल्के में विकास के कार्य करवा रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर लाडवा हल्का विकास में अग्रणी होगा। इस अवसर पर सुनारियां गांव के सरपंच विक्रम सिंह, करनैल सिंह, चौ. सुरमख सिंह, चौ. जसमेर सिंह, चौ. अशोक कुमार, जयदेव, फिरोज खान, बलजीत पाल, कुलदीप सिंह, बलवान नंबरदार, हुसन पाल, चौ. हाकम सिंह, ऋषिपाल, चौ. धर्मबीर सिंह, चौ. करण सिंह, चौ. राकेश कुमार व बुधराम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शहर में होंगे 125.52 लाख रुपये के विकास कार्य, शहरवासियों को मिलेगी सुगम व सुरक्षित राह : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विकसित भारत के संकल्प पर आधारित है बजट : कंवरपाल